स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही जांच

रविवार को देवबंद पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने नगर के मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण कर कोविड-19 के संदर्भ में चिकित्सकों की बैठक ली। उन्होंने हर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और कोविड-19 के सर्वे को सफल बनाने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:21 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कर रही जांच

सहारनपुर जेएनएन। रविवार को देवबंद पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने नगर के मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण कर कोविड-19 के संदर्भ में चिकित्सकों की बैठक ली। उन्होंने हर मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और कोविड-19 के सर्वे को सफल बनाने का आह्वान किया। इसके उपरांत उन्होंने क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगरी पहुंच स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वे के संदर्भ में लोगों से घर-घर जाकर जानकारी ली। इतना ही नहीं उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया। सफाई कर्मियों का ग्राम प्रधान को रोजाना सफाई व्यवस्था को मजबूत कराने संबंधी दिशा निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार सर्वे किया। संचारी रोग से बचाने के लिए भी टिप्स दिए जा रहे हैं। वहीं सीएचसी प्रभारी इंद्राज सिंह ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के सर्वे अभियान के अंतर्गत 5 हजार 68 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 29 हजार 224 लोगों की जांच की गई। बताया कि जांच में 160 लोग शुगर, 10 कैंसर, 60 बीपी और 8 लोग अन्य बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं। बताया कि सर्वे के तहत अब तक नागल विकासखंड में एक लाख से भी अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। जांच में जो भी संदिग्ध मरीज मिले हैं, उनकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को दी जा रही है। गौरतलब है कि शनिवार को भी प्रदेश सरकार के विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग अजय अवस्थी ने देवबंद क्षेत्र का दौरा किया था।

chat bot
आपका साथी