खेड़ामुगल में मां भगवती मंदिर में हवन

तल्हेड़ी बुजुर्ग के खेड़ामुगल के बिजली घर प्रांगण स्थित मां भगवती मंदिर पर शांति व समृद्धि के लिए हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भागीदारी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:36 PM (IST)
खेड़ामुगल में मां भगवती मंदिर में हवन
खेड़ामुगल में मां भगवती मंदिर में हवन

सहारनपुर, जेएनएन। तल्हेड़ी बुजुर्ग के खेड़ामुगल के बिजली घर प्रांगण स्थित मां भगवती मंदिर पर शांति व समृद्धि के लिए हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भागीदारी की।

चतुर्दशी के मौके पर हवन-यज्ञ सम्पन्न के बाद कोतवाल योगेश शर्मा व विद्युत अवर अभियंता प्रताप सिंह ने कहा कि हवन-यज्ञ से जहां आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है, वहीं पर्यावरण शुद्धिकरण में भी इसकी अहम भूमिका है।

चौकी प्रभारी रविंद्र धामा, नवीन कुमार, मा. रणबीर सिंह, राजपाल सिंह प्रधान, कुलदीप गोयल, चरण सिंह, चरण सिंह कौरवा, सचिन त्यागी, अनिल बर्मन, साधुराम आदि मौजूद रहे। पंडित श्रवण शर्मा ने धार्मिक विधि-विधान से हवन-यज्ञ सम्पन्न कराया।

बजरंगदल ने की धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग

सरसावा: विश्व हिदू परिषद बजरंग दल ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष सरसावा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपते बंग्लादेश में लगातार हो रही हिदुओं की हत्याओं तथा मंदिरों पर हमले को लेकर रोष जताया गया है। पड़ोसी देशों में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है।

मंगलवार को विहिप जिला उपाध्यक्ष रमेश पंकज तथा बजरंग दल के जिला प्रसार प्रमुख संदीप सैनी के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए तथा पड़ोसी मुल्कों बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान आदि देशों में लगातार हो रही हिन्दुओं की हत्याओं तथा मंदिरों पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए थाना पहुंचे। यहां उन्होंने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिन पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की हत्याएं हुई हैं। वहां इन हत्याओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच कराई जाए और इन देशों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से प्रतिबंध लगाया जाए। इस मौके पर विशेष संपर्क प्रमुख विजय धीमान, राहुल चौहान, अरुण शर्मा, विपिन कुमार, अध्यक्ष सतीश कुमार, सत्यानंद धनगर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी