हज ई-सुविधा केंद्र स्थापित

सहारनपुर जेएनएन। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गौड़ बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 10:52 PM (IST)
हज ई-सुविधा केंद्र स्थापित
हज ई-सुविधा केंद्र स्थापित

सहारनपुर, जेएनएन। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गौड़ बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज ई-सुविधा केंद्र व फैसिलीटेशन सेंटर स्थापित कराने के निर्देश दिये हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गौड़ ने कहा कि हज आवेदन पत्र केवल हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट पर आनलाइन व मोबाइल ऐप के माध्यम से भरे जा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं दिशा निर्देश उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कहा कि हज 2021 जिला स्तर पर हज यात्रियों की सुविधा हेतु तहसीलवार हज-ई-सुविधा केंद्र व फैसिलीटेशन सेंटर स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मदरसा मखजनुल उलूम लक्खी गेट, मदरसा जामिया इस्लामिया सिद्दीकिया निकट वाल्मिकी मंदिर बेहट, मदरसा इकरा जामियातुल इस्लामिया अंबेहटा पीर तहसील नकुड़, मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया दिल्ली रोड़ रामपुर मनिहारान एवं मदरसा जामिया कासिमिया दारूल उलूम मोहल्ला खानकाह देवबंद को हज ई-सुविधा केंद्र व फैसिलीटेशन सेंटर स्थापित कर मदरसे के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, ताकि हज यात्रियों को आनलाइन आवेदन पत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके।

स्वच्छता के लिए डोर-टू-डोर किया संपर्क

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वार्ड-41 में डोर-टू-डोर क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर किया। टीम ने लोगों को गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग निगम कर्मियों को देने के लिए जागरूक किया।

नगर निगम ने शुक्रवार को वार्ड-41 के रामघाट क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सड़क व नाले-नालियों की सफाई के अलावा चूना, ब्लीचिग, एंटी लार्वा व सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.कुणाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने क्षेत्रीय पार्षद रमन चौधरी को साथ लेकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने को प्रेरित किया। अधिकारियों ने लोगों से कूड़ा सड़कों व नालियों में न फेंककर निगम के कर्मचारियों को देने तथा स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग की अपील की। इस दौरान सफाई निरीक्षक सुधाकर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मयंक पांडेय व शादाब आदि भी साथ रहे।

chat bot
आपका साथी