सम्राट मिहिर भोज को लेकर किया प्रदर्शन

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को लेकर राजपूत समाज द्वारा इंटरनेट मीडिया पर गुर्जर समाज के खिलाफ वीडियो वायरल कर अनर्गल टिप्पणी करने के विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने जिला मुख्यालय का प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:15 PM (IST)
सम्राट मिहिर भोज को लेकर किया प्रदर्शन
सम्राट मिहिर भोज को लेकर किया प्रदर्शन

सहारनपुर, जेएनएन। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को लेकर राजपूत समाज द्वारा इंटरनेट मीडिया पर गुर्जर समाज के खिलाफ वीडियो वायरल कर अनर्गल टिप्पणी करने के विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने जिला मुख्यालय का प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। उधर, युवा गुर्जर महासभा ने कहा कि कुछ लोग गुर्जर व राजपूत समाज का भाईचारा खत्म कराना चाहते हैं। ऐसे लोग अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे।

गुर्जर संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि प्रतिहार गुर्जर सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दादरी (नोएडा) में किया गया। इसे लेकर राजपूत समाज द्वारा इतिहास को तोड- मरोड़कर पेश किया जा रहा है और गुर्जर समाज के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और वीडियो डाली जा रही है। उससे गुर्जर समाज में भारी रोष है। राजपूत समाज के कुछ शरारती तत्व गुर्जर और राजपूत समाज में एक माहौल खराब करने का कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जिले का माहौल खराब होने से बचाना चाहिए, अन्यथा गुर्जर समाज महापंचायत कर आंदोलन करेगा। प्रदर्शनकारियों में परीक्षित वर्मा विपिन, राहुल गुर्जर, सहदेव चौधरी कार्तिक राठी, रजनीश राठौर, आजाद प्रधान, अनमोल चौधरी, बिल्लू फौजी, शिवम पवार, सागर कुमार, आदित्य चौहान, अक्षय चौधरी, रितिक पवार, अंशुल चौधरी, श्वेतांक चौधरी, कुलदीप चौधरी, दीपक चौधरी, जॉनी कुमार, आशीष चौधरी, मयंक पवार, रोबिन, गौरव पवार, शुभम भटार, गुरदयाल सिंह, नवाब सिंह समेत बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के युवा मौजूद रहे।

उधर, युवा गुर्जर महासभा की पैरामाउंट स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में दादरी के मिहिर भोज कालेज में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पेंट करने की घटना की निदा की गई। महासभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव लोकेश गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता दीपक असदपुर, जिलाध्यक्ष तेजपाल सौराना ने कहा कि प्रतिमा पर गुर्जर शब्द पर पेंट करवाने वाले कभी किसी के वंशज नहीं हो सकते। प्रदेश कार्यालय प्रभारी अमर सिंह, सदस्य मोहित परमार, महानगर अध्यक्ष शिव विकास चौहान, जिला महासचिव सुमित चौहान व प्रमोद सिरोही ने कहा कि कुछ लोग गुर्जर व राजपूत भाईचारा खत्म करना चाहते हैं। उन लोगो के मंसूबों कभी सफल नहीं होंगे। बैठक में प्रदीप रेडी, मुकेश थरौली, सुशील बेरखेडी, अनुज खटाना, विरेंद्र बटार, अरविद, सतीश राठी आदि रहे।

महापुरुषों को लेकर

विवाद गलत

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश क्षत्रिय महासभा के कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कान सिंह राणा ने कहा कि आजकल महापुरुषों को लेकर जो विवाद चल रहे हैं, वह गलत हैं। सभी महापुरुष हमारे राष्ट्र के गौरव हैं उन्हें जातियों के बंधन में नहीं बांधा जा सकता। जिलाध्यक्ष भोजवीर सिंह राणा ने कहा कि राजपूत व गुर्जर क्षत्रिय कुल की संतानें हैं। सभी आपस में भाई हैं। राष्ट्र के निर्माण के लिए हमें महापुरुषों के नाम को लेकर विवाद नहीं करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी