क्वाटर फाइनल में ग्रीन वैली ने सुपर ओवर में सांई एकेडमी को किया परास्त

सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल का मुकाबला सुपर ओवर तक चला। ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी ने सुपर ओवर में साई क्रिकेट एकेडमी को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:48 PM (IST)
क्वाटर फाइनल में ग्रीन वैली ने सुपर ओवर में सांई एकेडमी को किया परास्त
क्वाटर फाइनल में ग्रीन वैली ने सुपर ओवर में सांई एकेडमी को किया परास्त

सहारनपुर, जेएनएन। सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल का मुकाबला सुपर ओवर तक चला। ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी ने सुपर ओवर में साई क्रिकेट एकेडमी को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भूतेश्वर इंटर कालेज मैदान पर आयोजित टूर्नामेंट में पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला साई क्रिकेट एकेडमी व ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। साई एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन वैली एकेडमी की टीम 19.5 ओवर में 176 रन बनाकर आउट हो गयी, जिसमें सार्थक के 77 व यूनुस के 20 रन का योगदान रहा। साई एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में कैफ ने 4 व अनमोल और माज

ने 2-2 विकेट लिए। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई एकेडमी की टीम द्वारा 20 ओवर में 176 रन बनाए जाने पर मैच टाई हो गया। साई एकेडमी के बल्लेबाज माज ने 68 व कैफ ने 33 रन बनाए। जबकि ग्रीन वैली की तरफ से गेंदबाजी में अभिषेक व मुकुल ने 2-2 विकेट लिए। मैच का परिणाम सुपर ओवर द्वारा निकला गया। सुपर ओवर में साई एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और विकेट गंवाकर 13 रन बनाए जिसमें माज व अनमोल ने 6-6 नाबाद रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी की टीम ने चार गेंदों में 16 रन बनाते सुपर ओवर के साथ पहला क्वाटर फाइनल मैच जीत सेमी फाइनल मैं प्रवेश किया।

सुपर ओवर में अभिषेक ने 11 व सार्थक ने दो नाबाद बनाए। शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर सार्थक सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान साजिद उमर, अमीर कुरैशी, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल, मृदुल गर्ग, संजय शर्मा, नदीम आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी