बैंडबाजों संग निकाली भव्य श्रीराम बारात

श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोतम श्री रामचंद्र जी की बरात बैंडबाजों संग निकाली गई। बारात में शामिल भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। मार्ग में कई स्थानों पर बारात का स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:30 PM (IST)
बैंडबाजों संग निकाली भव्य श्रीराम बारात
बैंडबाजों संग निकाली भव्य श्रीराम बारात

सहारनपुर, जेएनएन। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोतम श्री रामचंद्र जी की बरात बैंडबाजों संग निकाली गई। बारात में शामिल भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। मार्ग में कई स्थानों पर बारात का स्वागत किया गया। वहीं देर रात रामलीला मंचन में सीताहरण, सु्ग्रीव मित्रता, बाली वध, केवट लीला, दशरथ मरण, भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया।

चिलकाना रोड स्थित श्री रामलीला भवन से श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में भव्य श्री राम बारात निकाली गई। सबसे आगे धर्म ध्वज, रामलीला कमेटी का बैनर, गणेश जी की सवारी चल रही थी। देवी-देवताओं की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी थी। बैंड धार्मिक धुनों से वातावरण को धर्ममय बनाए हुए थे। बाजारों में व्यापारियों द्वारा राम बारात का भव्य स्वागत किया। देर रात श्री रामलीला भवन में सेवल व जयमाला हुई। कमेटी के प्रधान विनय जिदल, मंत्री चौ.माईदयाल सिंह मित्तल, मनुज तायल, मुकेश सिघल, आलोक अग्रवाल, हितेश गर्ग, विपिन कच्छल, अनुपम गुप्ता, सिद्वार्थ बंसल, राजा जैन आदि थे।

भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कालोनी में श्री हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। रात में लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दानिश सिद्दीकी एवं आबिद हसन वफा ने फीता काटकर किया। सीताहरण, सुग्रीव मित्रता एवं बाली वध लीला का सुंदर मंचन किया गया। शोभायात्रा में गगनदीप ने हनुमान का किरदार निभाया। प्रभु श्री राम के किरदार में नितिन वालिया, लक्ष्मण-अभिषेक अरोड़ा एवं सीता-निधि चौहान बनी। रावण के रोल में सुनील रतन ने अपनी अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम में अध्यक्ष सतपाल कालड़ा महामंत्री जसवीर मोगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद फारुख, संयोजक दीपक मलिक, रामलीला संचालक सुरेंद्र मोगा, कोषाध्यक्ष चेतन कौशिक, प्रमोद धीमान, अनिरुद्ध गुरंग, कमल मखीजा मौजूद रहे। सुपर क्लब द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुमाइश कैंप में केवट लीला, दशरथ मरण, भरत मिलाप लीला का मंचन भारती पसरीचा के निर्देशन में हुआ। राम का पवन सेतिया, लक्ष्मण का संदीप गिल्होत्रा, सीता का तनु, भरत का विपिन बठला, शत्रुघन का अमन, दशरथ का बंटी ईशपुजानी, कैकेयी का शक्ति, सुमंत का अनुराग बजाज, केवट का विपिन टुटेजा, वशिष्ठ का राहुल, मंथरा का अमन कालड़ा, सुमित्रा का अभिनय रवि ने किया। रूप सज्जा खूब चंद प्रेमी की रही। प्रधाना काका सूरी, अनिल रसवंत, सुधीर गुंबर, नितिन खुराना, राजीव वधवा, पिचू गुंबर, गगन नागपाल, गोपाल कृष्ण, पंकज मिड्ढ़ा, मनोज गगनेजा, मितेश तनेजा, तरुण हुडिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी