70 की उम्र के बाद पेंशन कम करने का करेंगे विरोध

भारत पेंशनर्स समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (उत्तर क्षेत्र) हंसराज माही ने बताया कि सरकार 70 से 75 की उम्र के बाद पेंशन कम करने पर विचार कर रही है। यह पेंशनरों के साथ अन्याय है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:17 PM (IST)
70 की उम्र के बाद पेंशन कम करने का करेंगे विरोध
70 की उम्र के बाद पेंशन कम करने का करेंगे विरोध

सहारनपुर, जेएनएन। भारत पेंशनर्स समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (उत्तर क्षेत्र) हंसराज माही ने बताया कि पेंशनर्स की 70-75 वर्ष की उम्र के बाद सरकार द्वारा पेंशन कम करने का विचार करने की जानकारी मिली है। यह पेंशनर्स के साथ अन्याय है। यदि ऐसा किया गया तो संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा।

माही ने रेलवे पेंशनर्स समाज की रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट में आयोजित मासिक मिलन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स अक्टूबर व नवम्बर माह में तथा 80 वर्ष से कम उम्र के नवम्बर माह में बैंक में अपना जीवन प्रमाणपत्र अवश्य जमा करा दें। साथ ही रेलवे पेंशनर्स से अपना उम्मीद मेडिकल कार्ड बनवाने का आग्रह भी किया।

हंसराज ने कहा कि भारत में लगभग 65 लाख पेंशनर्स है। भारत पेंशनर्स समाज पिछले लगभग 65 वर्षों से पेंशनर्स के हितों के लिए सतत प्रयासरत एवं संघर्षरत है। उन्होंने समस्त पेंशनर्स से पेंशनर्स हित में सक्रिय होकर संगठन में सहभागिता करने का आह्वान भी किया। इस दौरान प्रेम चंद कश्यप, आरसी शर्मा, आरके धींगड़ा, मूलचंद रांगड़ा, एनएस चौहान, जेएन शर्मा, हरीश कुमार, देवेंद्र कुमार, टीए शरफानी, महेंद्र कुमार, अरविद शर्मा, एचसी राम, वीके त्यागी, अमरनाथ त्यागी, आदि मौजूद रहे।

उन्नतिशील किसानों व लाभार्थियों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, नानौता: शनिवार को ब्लाक परिसर में आयोजित गरीब कल्याण व किसान कल्याण मेला में कृषि रक्षा अनुभाग व सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रहीं विभिन्न की योजनाओं के बारे में जानकारी दिए जाने के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा किसानों को पावर स्प्रे मशीन, निश्शुल्क सरसों के बीज के मिनी किट भी दिए गए। लाभार्थियों व उन्नति शील किसानों को सम्मानित किए जाने के साथ प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया गया।

यहां मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राणा ने किया। मेले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भूमि विकास बैंक चेयरमैन अजीत सिंह राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोज राणा,नरेंद्र पंवार, सुशील कुमार, ललित कुमार,आत्माराम, वेदप्रकाश राणा, डायरेक्टर अमि सिंह, अमर सिंह, नीटू चौहान, संजू राणा,शालू प्रधान,उदयवीर सिंह, प्रमोद राणा,अमर सिंह, जसवीर सिंह, महेश कुमार,संजय सिंह, अजय सैनी, सुनील त्यागी, शेखर चौधरी, तेजवीर सिंह, प्रताप सिंह, योगेश धीमान, सोनू राणा व सतेन्द्र कुमार सहित काफी किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी