सिर पर मैला ढोने की प्रथा पर रोक को सरकार कटिबद्ध : मकवाना

सहारनपुर : भारत सरकार के सेंट्रल मानिट¨रग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:51 PM (IST)
सिर पर मैला ढोने की प्रथा पर रोक को सरकार कटिबद्ध : मकवाना
सिर पर मैला ढोने की प्रथा पर रोक को सरकार कटिबद्ध : मकवाना

सहारनपुर : भारत सरकार के सेंट्रल मानिट¨रग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि सरकार सिर व हाथ से मैला ढोने की प्रथा पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कटिबद्ध है। इस बारे में किसी भी स्थानीय निकाय से शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सर्किट हाऊस में सफाई कर्मचारियों संगठनों व स्वच्छकारों के साथ बैठक में मकवाना ने बस्तियों में कैंप लगाकर केंद्र व प्रदेश सरकार इनके हित में चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी देने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने नगर निगम में ठेकेदारों द्वारा उत्पीडन की शिकायत पाए जाने पर नगर आयुक्त को निर्देशित किया है। मकवाना ने समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मानिट¨रग कमेटी का गठन करने के निर्देश देने के अलावा स्वच्छकारों के पुनर्वासन हेतु बस्तियों में कैम्प लगाकर लाभान्वित करने को निर्देशित किया। उन्होनें पुलिस विभाग में भी सफाई कर्मचारियों व स्वच्छकारों को उचित वेतन दिए जाने के निर्देश दिए। प्रदत्त सुविधाओ में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। मृतक आश्रितों को शासनादेशानुसार नियुक्ति की जाए और आऊट सोर्सिग पर नियुक्त सफाई कर्मचारियों के वेतन से ईपीएफ की कटौती नियमित रूप से की जाए। मकवाना ने बच्चों को शिक्षित व जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उधर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डीएम आलोक पाण्डेय, एडीएम एसके दूबे, एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल, सीडीओ रेनू तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा प्रसाद, सतीश कुमार, नगर निगम अधिकारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी