ठेके पर हुई लूट में पकड़े गए चार आरोपित

पिछले महीने थाना सदर बाजार व थाना चिलकाना क्षेत्र में शराब के दो ठेकों पर हुई लूट का पुलिस ने जब राजफाश किया तो घटना डकैती की बन चुकी थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 11:22 PM (IST)
ठेके पर हुई लूट में पकड़े गए चार आरोपित
ठेके पर हुई लूट में पकड़े गए चार आरोपित

सहारनपुर, जेएनएन। पिछले महीने थाना सदर बाजार व थाना चिलकाना क्षेत्र में शराब के दो ठेकों पर हुई लूट का पुलिस ने जब राजफाश किया तो घटना डकैती की बन चुकी थी। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जबकि तीन फरार बताए जा रहे हैं। बदमाशों के कब्जे से दोनों ठेकों से हुई लूट के 26 हजार रुपये, तमंचा व बाइक बरामद किया है। चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

रिजर्व पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि, रविवार रात एसओ चिलकाना मनोज कुमार ने धौलाहेड़ी के कच्चे रास्ते से मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि इनके तीन साथी फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 26 हजार रुपये नकद, दो बाइक, चार तमंचे, मोबाइल फोन व शराब ठेके के सेल्समैन का आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ के बाद चारों ने स्वीकार किया कि 29 नवंबर को थाना चिलकाना में ठेके सेल्समैन को गोली मार कर 12 हजार रुपये तथा 17 नवंबर को थाना सदर बाजार क्षेत्र के पेपर मिल रोड स्थित देशी शराब ठेके के सेल्समैन को गोली मार कर 73 हजार रुपये लूट लिए थे। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान शुभम भूकड़ी पुत्र राजेश कुमार निवासी डिडौली खेड़ा थाना चिलकाना, अर्जुन सैनी पुत्र इसम पाल निवासी मंडावर थाना भगवानपुर हरिद्वार, नितिन उर्फ शुभम पुत्र संजय निवासी रायपुर डेरा थाना सरसावा तथा अंजु उर्फ छोटू पुत्र करण सिंह निवासी चांदपुर भगवानपुर थाना मंगलौर हरिद्वार के रूप में हुई। मौके से फरार हुए इनके साथी मोंटी पुत्र राज सिंह निवासी रायपुर डेरा थाना सरसावा, गौतम पुत्र महावीर निवासी डिडौली खेड़ा थाना चिलकाना व अनिकेत निवासी चको थाना बेहट हैं। एसपी सिटी ने बदमाशों से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि दोनों ही घटना में पूरा गैंग साथ था। बरामद हुआ मोबाइल फोन चिलकाना के शराब ठेके सेल्समैन का है, जिसे बदमाश रकम के साथ ले गए थे और आधे से ज्यादा रुपये तो खर्च कर दिए लेकिन आधार कार्ड को जेब में सुरक्षित रख लिया था। एसपी सिटी ने बताया कि बरामद हुए 26 हजार में 20 हजार पेपर मिल रोड वाले ठेके से हुई लूट के हैं, जबकि बाकि छह हजार चिलकाना लूट के हैं।

chat bot
आपका साथी