देश के लिए स. भगत सिंह का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत: अभिषेक

देवबंद में मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित बाबा बालगिरि मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री अभिषेक त्यागी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए सरदार भगत सिंह द्वारा दिया गया बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:58 PM (IST)
देश के लिए स. भगत सिंह का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत: अभिषेक
देश के लिए स. भगत सिंह का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत: अभिषेक

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में

मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित बाबा बालगिरि मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री अभिषेक त्यागी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए सरदार भगत सिंह द्वारा दिया गया बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

भाजपा नगर उपाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि और अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि ने कहा कि देश के लिए मर मिटने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा अमर रहेगा। सरदार भगत सिंह वाला जोश व जज्बा आज के युवाओं में भरने की जरूरत है। नगर संयोजक शुभम त्यागी व किसान मोर्चा अध्यक्ष विनीत सैनी व हिदू जागरण मंच के नगर उपाध्यक्ष अपूर्व शर्मा ने भी विचार रखें। इस मौके पर दीपक चंचल, अजय कुशवाह, सन्नी वाल्मीकि, गगन त्यागी, बिजेंद्र जौहरी, सुमित सैनी, रजत गर्ग, आकाश सैनी, राहुल सैनी, अशोक शर्मा मौजूद रहे।

विधिक एवं सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए: हृषीकेश पाण्डेय

सहारनपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हृषीकेश पाण्डेय ने कहा कि दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रतिदिन जन सम्पर्क कर आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यगण, जिला एवं तहसील विधिक सेवा समिति के पैनल लायर, स्वंयसेवी संस्थाओं, स्कूल, कालेज, लॉ कालेज के छात्र एवं छात्राओं, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं का सहयोग लिया जाए। हृषीकेश पाण्डेय आज एडीआर बिल्डिग सिविल कोर्ट में आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने संबंधी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आम जन से अपेक्षा की है कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं और 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक चलाये जा रहे इस अभियान में भाग लें। बैठक में उप जिलाधिकारी बेहट दीप्ति देव, उप जिलाधिकारी नकुड़ देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी देवबन्द राकेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा, तहसीलदार रामपुर मनिहारान नितिन राजपूत, परियोजना निदेशक देवेन्द्र प्रताप, राजकीय डिग्री कालेज के प्रधानाचार्यों सहित पैनल लायर जिला एवं तहसील विधिक सेवा समिति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी