प्रधानों और बीडीसी सदस्यों की बैठक में भरा जोश

विवार को पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नकुड़ खालिद खान एवं सपा नेता साहिल खान के फार्म हाउस पर नकुड़ विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं और प्रधानों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कारी मोहम्मद राशिद अख्तर ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:03 PM (IST)
प्रधानों और बीडीसी सदस्यों की बैठक में भरा जोश
प्रधानों और बीडीसी सदस्यों की बैठक में भरा जोश

सहारनपुर, जेएनएन। रविवार को पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नकुड़ खालिद खान एवं सपा नेता साहिल खान के फार्म हाउस पर नकुड़ विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं और प्रधानों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कारी मोहम्मद राशिद अख्तर ने की। साहिल खान ने सभी को 2022 में अखिलेश यादव को पुन: मुख्यमंत्री बनवाने और समाजवादी सरकार बनाने की अपील की। मीटिग में सरसावा ब्लाक और नकुड़ ब्लॉक के प्रधान और बीडीसी के साथ ब्लाक प्रमुख चुनाव की चर्चा की, जिसमें बड़ी तादाद में •िाम्मेदार लोगों ने शिरकत की। इस दौरान •ाकिर प्रधान खजूरहेड़ी, राजेश प्रधान रणदेई, राजेशवरी प्रधान ककराला, समी प्रधान पठेड, अ•ा•ा प्रधान, मुत्तलिब प्रधान जगेता, हरपाल सिंह प्रधान जुद्दी, अरविद प्रधान रानीपुर, चौधरी भवर सिंह प्रधान झबीरन, सुखपाल बीडीसी जुद्दी, संदीन बीडीसी नसरुल्लागढ़, साबिर अली बीडीसी, फूल बहार बीडीसी हरपाल, मेहरबान प्रधान कूल्हेड़ी आदि मौजूद रहे।

महिला बीडीसी सदस्यों का किया स्वागत

संवाद सहयोगी, देवबंद : पूर्व की सपा सरकार में मंत्री रहे स्व. राजेंद्र राणा की पुत्रवधु और ब्लाक प्रमुख चुनाव की दावेदार नितिशा सिंह राणा ने नवनिर्वाचित महिला बीडीसी सदस्यों का स्वागत किया। रविवार को ब्लाक कार्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहीं स्व. राजेंद्र राणा की पत्नी मीना राणा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उनके परिवार को हमेशा मान दिया है। अब उनके बेटे कार्तिकेय राणा की पत्नी नितिशा सिंह को भी ब्लाक प्रमुख चुनाव में क्षेत्रवासियों का स्नेह मिल रहा है। रेखा, रुबी, शबनम, मोनिका, राखी, मुकेश देवी, असमा, राधा मौजूद रहीं।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का बीमारी से निधन

जागरण संवाददाता, बेहट: ब्लाक साढोली कदीम की ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर उर्फ नानूवाला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शौकत अली का रविवार तड़के निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। परिवार में शनिवार को कोई मौत हो गई थी। इसके बाद शौकत अली की हालत बिगड़ गई। उन्हें सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान की मौत की खबर मिलने पर पूर्व एमएलसी उमर अली खान, मुजफ्फराबाद ब्लाक से प्रमुख पद दावेदार जुगनू त्यागी, मनीष राणा भी नानू वाला पहुंचे और ग्राम प्रधान के स्वजनों को ढांढस बंधाया।

chat bot
आपका साथी