खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर भरे सैंपल

नानौता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि टीम द्वारा अभिहीत अधिकारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में बाजार में छापेमारी कर चार सैंपल लिए। वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा विरोध करने पर टीम वापस लौट गई। टीम की सूचना लगते ही व्यापारियों ने धड़ाधड़ अपने शटर गिरा दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:34 PM (IST)
खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर भरे सैंपल
खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर भरे सैंपल

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि टीम द्वारा अभिहीत अधिकारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में बाजार में छापेमारी कर चार सैंपल लिए। वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा विरोध करने पर टीम वापस लौट गई। टीम की सूचना लगते ही व्यापारियों ने धड़ाधड़ अपने शटर गिरा दिए।

बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता ने बताया कि टीम द्वारा गंगोह रोड स्थित अलग-अलग व्यापारियों से सरसों तेल, बर्फी, रस्क तथा ग्राम टिकरौल से नमकीन वेजिटेबल फैट नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवा दिया है। उन्होंने कहा कि जांच पश्चात खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। टीम की सूचना लगते ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला संयोजक राजीव नामदेव , पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार वर्मा, नगराध्यक्ष राजकुमार कालड़ा, नगराध्यक्ष सतीश चावला, राहुल अग्रवाल, राजू अरोड़ा आदि व्यापारियों ने मौके पर पंहुचकर टीम का जमकर विरोध किया।उन्होंने कहा की जांच की आड़ में टीम द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। व्यापारियों का विरोध बढ़ता देख टीम वापस लौट गई। प्रवर्तन टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता, मनोज कुमार, रामजीत सिंह, इंदल यादव, राहुल शुक्ला, संजीत कुमार, वरुण कुमार, महावीर सिंह तथा प्रेमी मौजूद रहे। प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

सहारनपुर में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत के रूप में निर्वाचन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी