लॉकडाउन का करें पालन अफवाहों पर न दें ध्यान :थानाध्यक्ष

नानौता में ईद उल फितर को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में धर्म गुरुओं की बैठक हुई जहां लोगों से लॉकडाउन का पालन कर अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। साथ ही ईद घरों में रहकर ही मनाए जाने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 10:21 PM (IST)
लॉकडाउन का करें पालन अफवाहों पर न दें ध्यान :थानाध्यक्ष
लॉकडाउन का करें पालन अफवाहों पर न दें ध्यान :थानाध्यक्ष

सहारनपुर, जेएनएन। नानौता में ईद उल फितर को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में धर्म गुरुओं की बैठक हुई, जहां लोगों से लॉकडाउन का पालन कर अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। साथ ही ईद घरों में रहकर ही मनाए जाने की अपील की।

बैठक में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि ईद के दिन भी बेवजह घरों से बाहर न घूमे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अफजाल खान आदि ने भी कहा कि अकीदतमंद अलविदा जुमा व ईद की नमाज भी शरई शरायत ( इस्लामी निर्देशों) व प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही अदा करें। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अफजाल खान, प्रधान चौधरी दीन मोहम्मद, मौलवी फुरकान खान, मौलवी सदाकत खान, शमशेर खान, पूर्व सभासद अमजद खान, शाह अब्बास जैदी, एसएस आई आर के राणा,नसीम सिद्दीकी, सभासद बब्बू सिद्दीकी व डॉक्टर ओसामा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी