फोरलेन पर गाड़ी की नियत स्पीड, दो हजार का चालान
फोरलेन पर फर्राटा वाहनों की गति पर लगाम कसने को परिवहन विभाग खासा चौकन्ना है। सहारनपुर से देहरादून के लिए पंचकृला-हरिद्वार हाइवे से निकले कार सवार का 89 किमी की स्पीड पर दो हजार का चालान काट दिया गया। कार सवार का कहना है कि एनएचएआई द्वारा इस फोरलेन पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दी गई है। उनका चालान नियम विरूद्ध है और वह इसे कोर्ट में चुनौती देंगे।
सहारनपुर, जेएनएन। फोरलेन पर फर्राटा वाहनों की गति पर लगाम कसने को परिवहन विभाग खासा चौकन्ना है। सहारनपुर से देहरादून के लिए पंचकृला-हरिद्वार हाइवे से निकले कार सवार का 89 किमी की स्पीड पर दो हजार का चालान काट दिया गया। कार सवार का कहना है कि एनएचएआई द्वारा इस फोरलेन पर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दी गई है। उनका चालान नियम विरूद्ध है और वह इसे कोर्ट में चुनौती देंगे।
महानगर के बाजोरिया रोड निवासी राजेश अग्रवाल सहारनपुर से देहरादून परिवार के लिए निकले थे। अग्रवाल के मुताबिक वह दिल्ली रोड से फोरलेन पर चढ़े और थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर ही उनकी गाड़ी का अधिक स्पीड में दो हजार रुपये का चालान काट दिया गया जबकि गाड़ी की स्पीड 89 किमी थी। उनका कहना है कि एनएचएआई की वेबसाइट पर सर्च करने पर पता चला कि इस हाइवे पर गाड़ी की अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा उनका काटा गया चालान पूरी तरह नियम विरूद्ध है। अग्रवाल का कहना है कि इस बाबत वह परिवहन विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय को शिकायत भेज रहे है साथ ही कोर्ट में भी चालान को चुनौती देंगे।
भाकियू का आह्वान आज दिल्ली में प्रवेश करेंगे किसान
सहारनपुर : अभी तक दिल्ली यूपी बार्डर व मेरठ स्थित टोल प्लाजा पर डेरा डाले बैठे किसान मंगलवार को दिल्ली में प्रवेश करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में डंडे व झंडे के साथ पहुंचने का आह्वान किया है।
भारतीय किसान यूनियन के सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में भाकियू के जिला महामंत्री चौधरी अशोक कुमार ने सोमवार को इस पर एक मैसेज वायरल किया है। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार की ओर से जनपद के भाकियू से जुड़े किसानों से अपील की है कि वे एक दिसंबर को अपने डंडे एवं झंडे के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। मंगलवार को किसान दिल्ली कूच करेंगे और यूपी बार्डर पर लगी बैरीकेटिग को तोड़कर आगे बढ़ेंगे। भाकियू के जिला महामंत्री चौधरी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान मेरठ पहुंचेंगे और वहां से चौधरी राकेश टिकैत के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे। कुछ किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली से राशन लेकर पहुंचेंगे।