कोरोना से पांच की मौत, 286 नए मरीज

कोरोना वायरस मौत का वायरस बन चुका है। कातिल कोरोना अब रोजाना जान भी लेने लग गया है। मेडिकल कालेज के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:59 PM (IST)
कोरोना से पांच की मौत, 286 नए मरीज
कोरोना से पांच की मौत, 286 नए मरीज

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस मौत का वायरस बन चुका है। कातिल कोरोना अब रोजाना जान भी लेने लग गया है। मेडिकल कालेज के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हुई। वहीं गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 286 नए केस मिले हैं। यह आलम तब है, जब रोजाना कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। बता दें कि अकेले मेडिकल कालेज में वर्तमान में 200 से अधिक कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है।

मेडिकल कालेज के कंट्रोल रूम के अनुसार बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की देर शाम तक दो महिलाओं समेत पांच लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 13 हजार 578 कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें से 11 हजार सात मरीज ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं। गुरुवार को भी 91 कोरोना पाजिटिव ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार 423 पहुंच गई है। जिले में अब तक 148 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना दो हजार से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज रही है। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। बिना मास्क के अपने घर से बाहर न जाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। ----

कोरोना मीटर

कुल केस--13578/286

सक्रिय केस-2423/195

स्वस्थ हुए--11007/91

कुल मौत--148/05

कुल टेस्ट 349046/2255

----

2646 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

सहारनपुर : जिले में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि गुरुवार को भी जिले के 61 केंद्रों पर टीके लगाए गए। इन केंद्रों पर नौ हजार 120 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन मात्र 2646 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंच सके हैं। टीकाकरण अभी 45 साल से अधिक उम्र वालों को लगाया जा रहा है। एक मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी