चार महिलाओं समेत पांच की मौत, 351 कोरोना पाजिटिव मिले

कोरोना का कहर अब कम होने लगा है। लोगों के हौसले के आगे और चिकित्सकों की मेहनत के आगे कोरोना हार रहा है। अब पिछले तीन दिन से पाजिटिव केस कम निकल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:33 PM (IST)
चार महिलाओं समेत पांच की मौत, 351 कोरोना पाजिटिव मिले
चार महिलाओं समेत पांच की मौत, 351 कोरोना पाजिटिव मिले

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना का कहर अब कम होने लगा है। लोगों के हौसले के आगे और चिकित्सकों की मेहनत के आगे कोरोना हार रहा है। अब पिछले तीन दिन से पाजिटिव केस कम निकल रहे हैं। जबकि अधिक संख्या में मरीज ठीक होने के बाद अपने घर जा रहे हैं। बुधवार को भी 351 कोरोना पाजिटिव के नए केस सामने आए। जबकि 535 कोरोना के मरीज ठीक होने के बाद अपने घ गए। हालांकि चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत भी हुई है।

जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के तीन हजार से अधिक लोगों के सैंपल रोजाना लिए जा रहे हैं। जिनमें से कभी 300 तो कभी 200 कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। सैंपलों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा। क्योंकि एक सैंपल मशीन को नगर पालिका के महापौर संजीव वालिया ने 16 लाख रुपये की लागत से एक मशीन को खरीदकर मेडिकल कालेज को दिया है। ताकि अधिक से अधिक सैंपल की रिपोर्ट कम समय में आ सके। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 26 हजार 982 कोरोना पाजिटिव केस मिल चुके हैं। जिसमें से 19905 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 345 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जिले में मौत हो चुकी है। चार मौत बुधवार को भी हुई है। वर्तमान में छह हजार 732 कोरोना पाजिटिव का उपचार अलग अलग अस्पताल और होम आइसोलेशन करके किया जा रहा है। डीएम ने अपील की है कि लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। बिना मास्क के अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। हर आधे घंटे में साबुन से हाथ धोने चाहिए। बचाव की कोरोना का उपचार है। कोरोना मीटर

कुल केस--26982/351

सक्रिय केस-6732/351

स्वस्थ हुए--19905/535

कुल मौत--345/05

कुल टेस्ट 415134/3335 -------सर्वेंद्र

chat bot
आपका साथी