जबरन वोट डलवाने को लेकर मारपीट,युवक घायल

ही कुछ शरारती युवकों से कहासुनी के बाद मनमाफिक वोट डलवाने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि हमलावर युवक अपनी मर्जी से वोट डलवाना चाहते थे। पी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:19 AM (IST)
जबरन वोट डलवाने को लेकर मारपीट,युवक घायल
जबरन वोट डलवाने को लेकर मारपीट,युवक घायल

सहारनपुर जेएनएन। वोट डालने जा रहे युवक की गांव के ही कुछ शरारती युवकों से मनमाफिक वोट डलवाने को लेकर कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। आरोप है कि हमलावर युवक अपनी मर्जी से वोट डलवाना चाहते थे। पीड़ित ने थाना पंहुचकर आरोपी तीन युवकों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।

गंगोह विधान सभा उप चुनाव के लिए क्षेत्र के आठ गांवों में सुबह सात बजे से मतदान चल रहा था। इसी बीच सिरसली खुर्द गांव निवासी आजम पुत्र मरगूब अपना वोट डालने के लिए बूथ पर जा रहा था। आरोप है कि गांव के ही तीन युवकों ने रास्ते में उसे रोक कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की बात कही, जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों युवकों ने उसकी डंडों व सरियों से पिटाई कर डाली। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। उसके बाद पीडि़त पक्ष ने थाना पहुंचकर गांव निवासी सोहेल, साहिल व अन्नान पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पीडित युवक को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजकर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी