हंगामे के बीच खाद वितरण, महंगी समिति पर नहीं बंटा यूरिया

महंगी समिति पर मंगलवार को मारपीट की घटना के बाद प्रबंध निदेशक व खाद प्रभारी समिति पर नहीं आए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:26 PM (IST)
हंगामे के बीच खाद वितरण, महंगी समिति पर नहीं बंटा यूरिया
हंगामे के बीच खाद वितरण, महंगी समिति पर नहीं बंटा यूरिया

सहारनपुर, जेएनएन। महंगी समिति पर मंगलवार को मारपीट की घटना के बाद प्रबंध निदेशक व खाद प्रभारी समिति पर नहीं आए। वहीं बीनपुर व रंधेड़ी समिति पर सुबह से दोपहर तक हंगामे के बीच यूरिया वितरण किया गया।

महंगी समिति पर मंगलवार को मारपीट की घटना के बाद बुधवार को यूरिया न आने किसान निराश होकर लौटने को मजबूर हो गए। प्रबंध निदेशक व खाद प्रभारी भी छूट्टी पर रहे। बीनपुर समिति पर सुबह ही किसानों की भीड़ जमा हो गई थी। एमडी अर्जुन चौधरी ने बताया कि एक किसान को दो बेग ही वितरित किए गए। 330 बेग दोपहर तक बंट गए। रंधेड़ी समिति पर सुबह ही किसानों के बीच खाद को लेकर हंगामा हो गया जिससे कुछ देर कार्य बाधित रहा। एमडी हिमानी सैनी ने बताया कि नेट समस्या के कारण खाद वितरण में देरी हुई। उधर, महंगी समिति पर गुरुवार को यूरिया वितरण होने की जानकारी मिली है, जिससे सुबह से ही किसानों की भीड़ जमा होने से खाद वितरण में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं।

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने किया क्षेत्र का दौरा

लखनौती: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अग्रसर हों।

ग्राम लखनौती में बुधवार को मौलाना मुफद्दल के निवास पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन मौलाना यासूब अब्बास का स्वागत किया गया। मौलाना ने अपनी तकरीर में आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। आधुनिक शिक्षा प्राप्त करना समय की मांग है। कहा कि कोई भी आधुनिक शिक्षा के माध्यम से ही आगे बढ़ सकता है। इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। कहा कि आधुनिक शिक्षा के जरिए ही आगे आने वाली नस्लों को सुधारा जा सकेगा। इसके अलावा नाई मजरा, हुसनपुर, हलवाना आदि गांवों का भी दौरा किया। हीरोज मेमोरियल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य शाहजान अली ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर शाह हसन मिर्जा, मौलाना फरहत अब्बास, शाह अली मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी