समस्या निस्तारण के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना समाप्त

नागल में किसान समस्याओं के निस्तारण को लेकर नागल के मीरपुर रेलवे फाटक पर भाकियू तोमर के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने के 22वे दिन उप जिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किसानों की समस्याओं का 25 दिसंबर तक निस्तारण का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:19 PM (IST)
समस्या निस्तारण के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना समाप्त
समस्या निस्तारण के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना समाप्त

सहारनपुर, जेएनएन। नागल में किसान समस्याओं के निस्तारण को लेकर नागल के मीरपुर रेलवे फाटक पर भाकियू तोमर के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने के 22वे दिन उप जिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किसानों की समस्याओं का 25 दिसंबर तक निस्तारण का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

उन्होंने किसानों से कहा कि किसी भी प्रक्रिया में समय लगता है जिसके लिए उन्हें समय चाहिए और 25 दिसंबर तक उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। भाकियू तोमर के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से वह अधिकारियों द्वारा आश्वासन सुनते आ रहे हैं लेकिन यदि अबकी बार दिए गए समय सीमा में मांग पूरी नहीं होती तो 26 दिसंबर से वह पूरी ताकत के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष बीनू सिंह , एसएसआई राजेंद्र गिरी, राजकुमार प्रधान, लहरी सिंह, विजेंद्र सिंह , राव अशफाक, वाजिद, अकरम, राकेश त्यागी, ब्रहम सिंह, आकाश आर्य, लक्ष्मी सिंह, छोटा मिस्त्री, विनोद कुमार त्यागी सुशील, लाल सिंह, कृष्ण कुमार, प्रमोद वालिया सतीश त्यागी आदि किसान मौजूद रहे।

एडीएम वित्त ने जन समस्याएं सुन दिए निस्तारण के निर्देश

नकुड़: संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्रा ने जनसमस्याएं सुन शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता को संतुष्ट करके ही निस्तारण आख्या देने के निर्देश दिए।

ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम रजनीश मिश्र ने फरियादियों को सुनते हुए बार संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नेम सिंह को बुलाकर सड़क में घटिया निर्माण को गंभीरता से लेते हुए शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर ग्राम कुलहेड़ी के बिलाल आदि ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा के तहत फर्जी तरीके से पैसे निकालने, धलापड़ा के उजैर ने सड़क पर जलभराव, सहस्त्रपुर के संजीव, मंधौर की विद्यावती व मामचंद ने जमीन की पैमाईश, कांसेपुर के धर्मवीर ने पक्की नाली बनवाने जांडखेड़ा के देवीसिंह ने मनरेगा के तहत अधूरी नाली को पूरा कराने आदि की मांग की। इस मौके पर कुल 26 शिकायत दर्ज की गई। एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट, सीओ अरविद सिंह पुंडीर, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, बीडीओ विजय कुमार तिवारी, पालिका ईओ भूपराम वर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी