मौत के साये में किसान कर रहे खेती

महंगी गांव देहात में जा रही हाइटेंशन लाइन ढीली व जर्जर होने से किसानों की जान जोखिम में डालकर खेती करनी पड़ रही हैं। लेकिन विद्युत विभाग को शिकायतों के बावजूद ढीली तार की खिचाई की जहमत नही उठाते हैं जिससे किसानों को फसल बोने के लिए भी चितित होना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:53 PM (IST)
मौत के साये में किसान कर रहे खेती
मौत के साये में किसान कर रहे खेती

सहारनपुर, जेएनएन। महंगी गांव देहात में जा रही हाइटेंशन लाइन ढीली व जर्जर होने से किसानों की जान जोखिम में डालकर खेती करनी पड़ रही हैं। लेकिन विद्युत विभाग को शिकायतों के बावजूद ढीली तार की खिचाई की जहमत नही उठाते हैं, जिससे किसानों को फसल बोने के लिए भी चितित होना पड़ता है। उम्मेदगढ़ के किसान मांगेराम के खेत मे लाइन जमीन को छू रही है, जिससे ट्रेक्टर चलाने के लिए लाइन को ऊपर उठाना पड़ता हैं। कई बार जमीन जोतने को ट्रैक्टर वाले भी जमीन जोतने से मना कर देते है। दूधला के ग्राम प्रधान महक सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह जमीन छूती जर्जर हाईटेंशन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई थी। बावजूद इसके जर्जर तार नहीं बदले जा रहे है।

chat bot
आपका साथी