बुनियादी ढांचे और शिक्षण पद्धति की बताई बारीकियां

राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हो गया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालयों के बुनियादी ढांचे शिक्षण पद्धति और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:49 PM (IST)
बुनियादी ढांचे और शिक्षण पद्धति की बताई बारीकियां
बुनियादी ढांचे और शिक्षण पद्धति की बताई बारीकियां

सहारनपुर, जेएनएन। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हो गया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालयों के बुनियादी ढांचे, शिक्षण पद्धति और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।

बुधवार को नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कालेज में नवनियुक्त 47 सहायक अध्यापकों का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरुण कुमार दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शिक्षक विभागीय संरचना और शिक्षण में छात्र-छात्राओं से समन्वय स्थापित करें। राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या शोभा चौधरी ने आनलाइन शामिल होकर विद्यालय के बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम समन्वयक टीना सराव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का मार्गदर्शन एवं विभागीय दायित्वों से परिचय कराना है। राजकीय कन्या इंटर कालेज गागलहेड़ी की प्रवक्ता सीमा ने कक्षा प्रबंधन के बारे में, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट पटनी डा. अजय कुमार द्वारा शिक्षण पद्धतियों के बारे में तथा कार्यक्रम सह-समन्वयक एवं सहायक अध्यापक बनारसी इंटर कालेज खेडामुगल अंबरीष कुमार ने सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी के बारे में जानकारी दी। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने नवनियुक्त शिक्षकों एवं वक्ताओं से अपील की है कि वह कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महावीर सिंह, सहायक अध्यापक अमरेश यादव सहायक अध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज, सहारनपुर उपस्थित रहे। अनुपस्थित पर दी चेतावनी

जिला विद्यालय निरीक्षक डा.अरुण कुमार दुबे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित सहायक अध्यापक दीपा एवं सविता राजकीय हाई स्कूल टाबर, रीता कुमारी राजकीय हाई स्कूल पठलोकर को दो दिन के भीतर अनुपस्थित रहने के संदर्भ में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए। प्रशिक्षण में देरी से प्रतिभाग करने के कारण सहायक अध्यापक मनीषा शर्मा राजकीय हाई स्कूल रानीपुर बरसी, पारूल सिंह राजकीय हाई स्कूल मुसैल, रविद्र सिंह राजकीय हाई स्कूल भावसी रायपुर एवं दयाराम सिंह पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज चौरादेय को चेतावनी देते हुए अगले सत्र में समय से प्रतिभाग करने के लिए आदेशित किया गया।

chat bot
आपका साथी