मेडिकल कालेज के निष्कासित छात्र आज रखेंगे अपना पक्ष

सरसावा में राजकीय मेडिकल कालेज में छात्रों के बीच मारपीट की घटना में सम्मिलित 27 छात्रों को कक्षा व छात्रावास से निष्कासन के मामले में बुधवार को प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के अभिभावकों व छात्रों का पक्ष जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:28 PM (IST)
मेडिकल कालेज के निष्कासित छात्र आज रखेंगे अपना पक्ष
मेडिकल कालेज के निष्कासित छात्र आज रखेंगे अपना पक्ष

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में राजकीय मेडिकल कालेज में छात्रों के बीच मारपीट की घटना में सम्मिलित 27 छात्रों को कक्षा व छात्रावास से निष्कासन के मामले में बुधवार को प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के अभिभावकों व छात्रों का पक्ष जानने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें वार्डन चिकित्सा अधीक्षक डा. आदि शामिल रहेंगे।

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविद त्रिवेदी ने बताया कि निष्कासित छात्रों के साथ बुधवार को होने वाली बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कमेटी में चिकित्सा अधीक्षक, डा. वार्डन आदि शामिल रहेंगे।

प्राचार्य को मिले दो सुरक्षा कर्मी

कोरोनाकाल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के निकाले जाने को लेकर प्रधानाचार्य का कहना है कि कर्मचारियों को लेकर उन पर दबाव बनाया जा रहा है, जबकि पता है कि उन्हें केवल सीमित अवधि के लिए ही रखा गया था। प्राचार्य का कहना है कि आए दिन 25-30 लोगों का झुंड उनके कार्यालय में आकर अनुशासनहीनता कर हंगामा करते हैं। इससे कामकाज प्रभावित होता है। घटना क्रम को लेकर उनसे कर्मचारी भी आकर मिले।

भाजपा नेताओं की मध्यस्थता से खत्म हुई भूख हड़ताल

तीतरों: वृद्ध की मौत के को लेकर दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए कोतवाली तीतरों में भूख हडताल जारी थी, जो मंगलवार को भाजपा नेताओं की मध्यस्थता के चलते समाप्त हो गई।

गांव रादौर निवासी वृद्ध नेपाल सिंह की मौत के बाद से उसके पुत्र अंकुर सहित अन्य स्वजन ने कोतवाली तीतरों परिसर में पिछले दो दिनों से गांव के ही दो लोगों की गिरफ्तारी की मांग को भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिसके बाद से लगातार पुलिस प्रशासन उन्हें मनाने के प्रयास में थे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिलाध्याक्ष चौधरी मांगेराम, तीतरों भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार शर्मा के अथक प्रयास से अनशनकारियों से घंटों चली वार्ता के बाद तय हुआ कि समाज की पंचायत आहूत कर दोनों पक्षों को सुनकर अग्रिम कारवाई की जायेगी। हड़ताल स्थगित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस जांच के बाद वैधानिक कारवाई करने का आश्वासन पीड़ित पक्ष के लोगों को दिया है।

chat bot
आपका साथी