दसवीं के रिजल्ट में देवबंद के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

देवबंद में सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दस के रिजल्ट में नगर के स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। रिजल्ट देख बच्चों के चेहरे खिल उठे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:49 PM (IST)
दसवीं के रिजल्ट में देवबंद के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन
दसवीं के रिजल्ट में देवबंद के स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दस के रिजल्ट में नगर के स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। रिजल्ट देख बच्चों के चेहरे खिल उठे।

द दून वैली स्कूल के छात्र शिरीष गुप्ता 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर में टॉपर रहे। जबकि अंश त्यागी 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा व प्रशासक अनुराग सिघल ने शत प्रतिशत रिजल्ट पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उच्च्वल भविष्य की कामना की। नवाज ग‌र्ल्स पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। छात्रा इकरा अफ्फान ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया, जबकि तूबा नाज 95.4 अंकों के साथ दूसरे और जोया आसिफ 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय संथापक डा. नवा•ा देवबंदी ने बेटियों की कामयाबी पर खुशी का इहजार करते हुए उन्हें मुबारकबाद पेश की है। मेपल्स एकेडमी में छात्रा शुभी मित्तल व प्रणव जैन ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया, जबकि दिव्यांश वर्मा 97.2 और गुंजन सचदेव व देवांश त्यागी 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी स्कूल के शानदार रिज‌र्ल्ट पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं दी। दून हिल्स एकेडमी का रिज‌र्ल्ट भी शत प्रतिशत रहा। राव अकमल ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, साक्षी धीमान 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व माज 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने बच्चों के उच्जवल भविष्य की कामना की। सहारनपुर रोड स्थित सर्वोदय ज्ञान स्कूल में छात्रा आयुशी ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। जबकि अंशुल 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व स्नेहा 94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नम्बर पर रहीं। विद्यालय संरक्षक हरि सैनी व प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने स्कूल के शानदार रिज‌र्ल्ट पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उच्जवल भविष्य की कामना की। बेनिसन स्कूल में अभिषेक शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। जबकि लुबना दूसरे प्राची तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल के प्रबंधक नदीम चौधरी व प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बच्चों के उच्जवल भविष्य की कामना की। आरके पब्लिक स्कूल में छात्रा वैषणवी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। जबकि सोनाक्षी व रजत दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रबंधक राजेश चौहान, उपप्रबंधक कुलदीप राणा व प्रधानाचार्या एके सिंह ने बच्चों के उच्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी