प्रत्येक व्यक्ति मच्छरों से अपने आप का बचाव करें: डा. विकास

नागल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य पपिन चौधरी ने किया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी डाक्टर विकास पाल ने कहा कि इस समय प्रत्येक व्यक्ति मच्छरों से अपने आप का बचाव करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:10 PM (IST)
प्रत्येक व्यक्ति मच्छरों से अपने आप का बचाव करें: डा. विकास
प्रत्येक व्यक्ति मच्छरों से अपने आप का बचाव करें: डा. विकास

जेएनएन, सहारनपुर। नागल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य पपिन चौधरी ने किया। इस अवसर पर केंद्र प्रभारी डाक्टर विकास पाल ने कहा कि इस समय प्रत्येक व्यक्ति मच्छरों से अपने आप का बचाव करें। अपने घरों में कूलर, फ्रिज इत्यादि वस्तुओं में अनावश्यक पानी इकट्ठा ना होने दें , यदि आसपास किसी गड्ढे में पानी भरा हो तो उसे साफ करें या मिट्टी भर दे, बुखार होने पर सिर, हाथ ,पैर पर पानी की पट्टी रखते रहे ,साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही दिखाएं और अपने बच्चों को जेई का टीकाकरण कराये। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह, संजय कुमार, दिनेश कुमार, वी एल गौतम, हिमांशु आर्य, कमल सिंह राणा, सुरेश कुमार, जीशान, सुरेंद्र सिंह ,राजकुमार आदि मौजूद रहे। ------------------

बुखार से व्यक्ति की मौत

क्षेत्र के गांव शीतला खेड़ा में बुखार के प्रकोप के चलते 50 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र सुनहरा की बुखार से मौत हो गई।

मृतक कृपाल सिंह पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था स्वजनों ने बताया कि वह उसका उपचार गांव के चिकित्सक से ही करा रहे थे कि मंगलवार देर रात उसकी मृत्यु हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर विकास पाल ने बताया कि पिछले करीब 15 दिनों से उन्होंने गांव शीतला खेड़ा में दो बार शिविर लगाकर ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया ,चिकनगुनिया एवं दिमागी बुखार आदि से बचाव की जानकारी दी । स्वास्थ्य टीम ने सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर सलाइड भी बनाई थी तथा गांव में ब्लीचिग पाउडर एवं एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया गया है ।उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार से स्वास्थ्य टीम को और सक्रिय कर दिया जाएगा। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए

नगर के हुकुम सिंह ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में एसएसआई शीतल शर्मा ने कहा कि पुलिस जहां सड़को पर सक्रिय मनचलों से सख्ती से निपटेगी वहीं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स भी दिये। कालेज प्रबंधक ठाकुर दशरथ सिंह ने कहा कि घरेलू हिसा दहे•ा उत्पीडऩ कि घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की गई। महिला कास्टेबल मिनाक्षी चौधरी व डिपल मलिक ने कहा कि छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है किसी भी असामाजिक तत्व को सबक सिखाने के लिए सीधे शिकायत करे पुलिस हर समय आपकी मदद के लिए तैयार है। कालेज चैयरमेन राज प्रताप सिंह, नितिन पुंडीर, जनक सिंह, प्राचार्य संजीव मित्तल, खुशी रानी,शिल्पी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी