विद्युत विभाग ने जारी किए 50 बकायादारों को नोटिस

जिले के नानौता क्षेत्र में रविवार को विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी रोकने को लेकर अभियान चला गया। जिससे विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:44 PM (IST)
विद्युत विभाग ने जारी किए  50 बकायादारों को नोटिस
विद्युत विभाग ने जारी किए 50 बकायादारों को नोटिस

सहारनपुर, जेएनएन। जिले के नानौता क्षेत्र में रविवार को विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी रोकने को लेकर अभियान चला गया। जिससे विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

एसडीओ राकेश कुमार व जितेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत लगभग एक सौ उपभोक्ताओं की बिजली चेकिग की गई। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस दौरान जहां लगभग 50 बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किए गए। वहीं, लगभग 50 घरों की चेकिग की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 20 उपभोक्ताओं द्वारा छूट का लाभ लेते हुए बिल जमा कराए गए। इनसे विभाग को लगभग दो लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समस्त विद्युत भार के घरेलू निजी नलकूप तथा 5 किलोवाट तक विद्युत भार वाणिज्यक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाए पर लगा विलंबित भुगतान अधिकार में छूट हेतू एकमुश्त समाधान योजना गत 21 अक्टूबर 21 से लागू की गई है, जो आगामी 30 नवंबर 21 तक लागू रहेगी। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से छूट का लाभ उठाए जाने की अपील की है। वहीं, उन्होंने चेतावनी भी दी कि किसी भी दशा में बिजली चोरी नहीं होने दी जाएगी। पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान टीम में सुशील कुमार, मो. वसीम, अरविद कुमार, राजीव नारंग, नवाब अली, शमशाद खान व भूरा खान आदि शामिल रहे।

...

जेपी शर्मा बने सर्जन एसोसिएशन अध्यक्ष

सहारनपुर, जेएनएन। जिले के नानौता क्षेत्र के नानौता के मूल निवासी डा.जेपी शर्मा को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सर्जन एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाए जाने पर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

समाजसेवी व सपा नेता शहजाद मलिक ने डा.जेपी शर्मा को बधाई दी। कहा कि उनके एसोसिएशन का अध्यक्ष बन जाने से चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। बीमार हो जाने पर ईश्वर के बाद इंसान चिकित्सक को ही याद करता है। ऐसे में डा.जेपी शर्मा एसोसिएशन में मार्गदर्शन देकर गरीब मरीजों के लिए मसीहा साबित होंगे।

केशवंजय शर्मा, मुकेश पाराशर, डा. नरेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान विश्वास राणा, पूर्व सभासद अमजद खान, मुस्तकीम मंसूरी, असलम मलिक, आसिफ मलिक, पूर्व चेयरमैन अनिल चौधरी, चीनी मिल के पूर्व चेयरमैन महिपाल चौधरी, डायरेक्टर संजय चौधरी, मौलवी हारिस खान आदि ने भी डा. जेपी शर्मा के एसोसिएशन अध्यक्ष बनने पर हर्ष जताया है।

chat bot
आपका साथी