150 बकायेदारों के कनेक्शन भी कटे

गंगोह में विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिल वसूली अभियान के तहत 150 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं साढ़े सात लाख रुपये की वसूली भी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:36 PM (IST)
150 बकायेदारों के कनेक्शन भी कटे
150 बकायेदारों के कनेक्शन भी कटे

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिल वसूली अभियान के तहत 150 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वहीं, साढ़े सात लाख रुपये की वसूली भी गई।

एसडीओ नवनीत यादव ने बताया कि नगर और क्षेत्र में केवल 35 प्रतिशत ही बिलों का भुगतान हो पा रहा है। उपभोक्ताओं पर बिल के करीब 40 करोड़ रुपये बकाया हैं। उन्होंने बताया कि एक माह में 750 बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। शासन द्वारा किसान आसान किस्त योजना का समय भी आगे बढ़ा दिया गया है। जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए। यही नही अब स्वंय सहायता समूह घर-घर जाकर विद्युत बिल जमा कर रही हैं जिससे उपभोक्ताओं को बिजलीघर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने सभी बकायेदारों से जल्द से जल्द बकाया बिल जमा कराने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी