आठ हिस्ट्रीशीटरों की तुड़वाई जमानत, पांच को कराई सजा

पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। थाने के जो हिस्ट्रीशीटर अपराध में सक्रिय हैं। उनकी जमानत तुड़वाई जा रही है। जनवरी में ही आठ अपराधियों की जमानत तुड़वाने के बाद उन्हें जेल भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:11 PM (IST)
आठ हिस्ट्रीशीटरों की तुड़वाई जमानत, पांच को कराई सजा
आठ हिस्ट्रीशीटरों की तुड़वाई जमानत, पांच को कराई सजा

सहारनपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। थाने के जो हिस्ट्रीशीटर अपराध में सक्रिय हैं। उनकी जमानत तुड़वाई जा रही है। जनवरी में ही आठ अपराधियों की जमानत तुड़वाने के बाद उन्हें जेल भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस ने सशक्त पैरवी कराकर पांच दोषियों को अदालत से सजा भी कराई है।

एसएसपी डा. एस चन्नपा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वह ऐसे हिस्ट्रीशीटर को चिन्हित करें, जो वर्तमान में अपराध में सक्रिय हैं, जिसके बाद थाना पुलिस ने चिन्हि्त करने के बाद एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी थी। एसएसपी का कहना है कि जिनकी जमानत निरस्त कराई गई है। उनसे खतरा था कि वह पंचायत चुनाव में गड़बड़ कर सकते हैं। इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि जनवरी माह में पांच मुकदमों में उन्होंने दोषियों को अदालत से सजा कराई है, जिसमें पुलिस के गवाह मुख्य रूप से शामिल है। इनकी जमानत हुई निरस्त

निजाम पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला आफर नवाज सिटी कोतवाली, शाकिर उर्फ खच्चर पुत्र सलीम उर्फ लंगड़ा निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर, अहसान उर्फ घोड़ा पुत्र आकिल निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर, टीपू पुत्र शमीम निवासी ढोलीखाल कुतुबशेर, महताब पुत्र इरशाद निवासी सलेमपुर भूकड़ी देहात कोतवाली, नाजिश पत्नी आजम निवासी घाटेड़ा थाना चिलकाना, जयवीर पुत्र ज्ञानसिंह निवासी सावंतखेड़ी बड़गांव, दीपक पुत्र शेरसिंह निवासी चंद्रपाल खेड़ी थाना नकुड़ की जमानत निरस्त कराई गई है। अदालत से इन्हें हुई सजा

गैंगस्टर एक्ट में सचिन पुत्र सुशील निवासी नवीननगर थाना सदर बाजार को दो साल की सजा, दुष्कर्म में ईस्माइल पुत्र ईस्लाम निवासी गांव दूधली जनकपुरी को 10 साल की सजा, परवेज अकरम पुत्र असलम निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी को गैंगस्टर में दो साल की सजा, दहेज हत्या में आसमोहम्मद पुत्र वशीम निवासी दानिश कालोनी देहात कोतवाली को आजीवन कारावास, हत्या में राजपाल सैनी पुत्र ज्योति सैनी निवासी गणपति विहार थाना जनकपुरी को आजीवन कारावास की सजा हुई है।

chat bot
आपका साथी