सचिन पायलट समर्थकों ने फूंका गहलोत का पुतला

देवबंद (सहारनपुर) : कांग्रेस हाईकमान द्वारा राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री न बनाए जाने से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:46 PM (IST)
सचिन पायलट समर्थकों ने फूंका गहलोत का पुतला
सचिन पायलट समर्थकों ने फूंका गहलोत का पुतला

देवबंद (सहारनपुर) : कांग्रेस हाईकमान द्वारा राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री न बनाए जाने से समर्थकों में गुस्सा है। शुक्रवार को समर्थकों ने हाईवे पर सांकेतिक जाम लगाते हुए कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर अशोक गहलोत का पुतला दहन किया।

शुक्रवार दोपहर काफी संख्या में सचिन पायलट समर्थक युवा स्टेट हाईवे पर पहुंचे। जहां उन्होंने नवीन मंडी स्थल के निकट हाईवे पर सांकेतिक जाम लगाते हुए अशोक गहलोत के पुतले को आग के हवाले किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस की जीत के मुख्य सूत्रधार है। यदि कांग्रेस आलाकमान ने अपने फैसले पर पुर्नविचार कर सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया तो वह 2019 के चुनाव में कांग्रेस का विरोध करेंगे। विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि सचिन पायलट को राजस्थान की जनता ने जाति और धर्म से उपर उठकर समर्थन किया है। इसलिए सचिन को ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इस दौरान अंकुर पंवार, शिवम धीमान, संदीप शर्मा, विकल पंवार, मनोज पंवार, कलीम गुर्जर, हिमांशु, संसार, मनोज, श्रीकांत पंवार, भूपेंद्र पंवार, ललित पंवार, सोनू गुर्जर, गुरमित, मोंटी, अंकित पंवार, विकास गुर्जर, रवि पंवार, प्रशांत पंवार और विजय पंवार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी