परिनिर्वाण दिवस पर आंबेडकर का दी श्रद्धांजलि

बेहट क्षेत्र के गांव सैद मोहम्मदपुर गढ़ में राष्ट्रीय बहुजन संघ ने संविधान निर्माता डा. आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:44 PM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर आंबेडकर का दी श्रद्धांजलि
परिनिर्वाण दिवस पर आंबेडकर का दी श्रद्धांजलि

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट क्षेत्र के गांव सैद मोहम्मदपुर गढ़ में राष्ट्रीय बहुजन संघ ने संविधान निर्माता डा. आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित संघ से जुड़े लोगों ने डा. आंबेडकर व ज्योतिबाफुले के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने कहा कि डा. आंबेडकर ने देश को ऐसा संविधान दिया, जिसका विश्व में उदाहरण दिया जाता है। हमारे संविधान में सबको समान अधिकार दिए गए हैं। इसके अलावा भी संविधान में तमाम श्रेष्ठ बिदु सम्मिलित किए गए हैं। इस अवसर पर सोमपाल, संत कुमार, जगपाल सिंह, अरुण कुमार, अरविद कुमार, करण पाल, राजेश कुमार व तेजपाल सिंह आदि रहे।

छुटमलपुर : सोमवार को महावीर इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र राहुल ने बाबा साहब का चित्र भी बनाया। महाविद्यालय के संयुक्त निदेशक अनिल यादव और प्रधानाचार्या ब्रिजेश रानी ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। सुशील कुमार व विकास चौहान आदि ने भी विचार रखे। सुधीर, अंशुमन, अलीना राव, रितिका, अंशरा, खुशी शर्मा व राहुल आदि मौजूद रहे।

नागल : इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कालेज कोटा में डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव इंजी. ईशु मित्तल, निदेशक डा. सम्राट सिंह ने आंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अमित चौहान, आशुतोष गुप्ता, डा. कमल कृष्ण डा. नेहा त्यागी, अमित जैन, स्वीटी मलिक, साक्षी जैन, वीएस. कुशवाहा, अंकुर त्यागी, अवनीश चौहान, अरविद राठी, श्रीकांत शर्मा, कल्पना शर्मा, अजय जैन, विनय, नरेश चौधरी, सचिन कुमार, राजकुमार, मनोज राणा, विकास चौधरी आदि उपस्थित रहे।

तल्हेड़ी बु•ाुर्ग: धर्मपुर सरावगी के रविदास मंदिर में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करने का आह्वान किया। बौद्धाचार्य डा. बिरमपाल ने कहा कि समाज में बुराइयों से लड़ने के लिए बाबा साहब की शिक्षाएं बहुत प्रासंगिक हैं। इसलिए हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कृष्ण पाल सिंह, सिद्धार्थ बौद्ध, हिमांशु गौतम, आदित्य गौतम, कंवरपाल आदि ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी