कर्मचारी परिषद के डोभाल अध्यक्ष, नेगी मंत्री बने

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। एसके डोभाल को अध्यक्ष व एसएस नेगी को जिला मंत्री चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:48 PM (IST)
कर्मचारी परिषद के डोभाल अध्यक्ष, नेगी मंत्री बने
कर्मचारी परिषद के डोभाल अध्यक्ष, नेगी मंत्री बने

जेएनएन, सहारनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। एसके डोभाल को अध्यक्ष व एसएस नेगी को जिला मंत्री चुना गया।

बुधवार को देहरादून रोड स्थित सिचाई विभाग के सभागार में हुए सुनील डोभाल की अध्यक्षता, चुनाव पर्यवेक्षक प्रदीप त्यागी व चुनाव अधिकारी पीएस डंगवाल की देखरेख में अधिवेशन के दौरान चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में एसके डोभाल अध्यक्ष, एसएस नेगी जिला मंत्री, शमीम अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा सौरभ गौतम को सम्प्रेक्षक पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बृज भूषण लाल, जीएस भंडारी, सुनैना आलम, शमीम अहमद, बाबूराम, विजेंद्र सिंह, अमरीश, नासिर, बी लाल, पीएन डंगवाल, मणिपाल, नितिन चौहान, संजय अग्रवाल, शिव महेश, गोपाल शरण, एसएस असवाल, एसके अवस्थी, अमित कुमार, राजीव सैनी, गिरीश चंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

नशा कर रहा शरीर को खोखला जीवन हो रहा बर्बाद

अंबेहटा। युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने और उनको खेल के लिये प्रेरित करने के लिये नगर के निकटवर्ती ग्राम रनियाली दयालपुर मार्ग पर स्थित ग्रीव वैली क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य चौ.सुदेश प्रधान ने फिता काटकर किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की दलदल मे फंसता जा रहा है। नशा शरीर को खोखला तो कर ही देता है साथ ही जीवन भी बर्बाद हो जाता है। युवाओं को इससे बचने के लिये खेल के मैदान मे आना चाहिये।पांच मैचो की सीरीज में फाइनल मैच सदभावना क्रिकेट एकेडमी अंबेहटा व ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें कोच अर्जुन सिंह के नेतृत्व में ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी ने 86 रनो से जीत हासिल की। इस दौरान विक्की चौ.,सचिन कुमार,अनूप प्रधान,लक्ष्य चौ. इस्लाम ठेकेदार ,खालिद मलिक,सौरभ धीमान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी