महामारी से बचने के लिए मां भगवती की आराधना करें: आचार्य नितिन कपिल

कोरोना कमजोर पड़ रहा है लेकिन अभी लापरवाही ठीक नहीं है। दो गज की दूरी तथा मास्क के साथ ही महामारी के नाश के लिये आध्यात्मिक पथ पर चलकर रोग नाश के लिये प्रार्थना करना आवश्यक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:51 PM (IST)
महामारी से बचने के लिए मां भगवती की आराधना करें: आचार्य नितिन कपिल
महामारी से बचने के लिए मां भगवती की आराधना करें: आचार्य नितिन कपिल

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना कमजोर पड़ रहा है, लेकिन अभी लापरवाही ठीक नहीं है। दो गज की दूरी तथा मास्क के साथ ही महामारी के नाश के लिये आध्यात्मिक पथ पर चलकर रोग नाश के लिये प्रार्थना करना आवश्यक है। श्री हरे कृष्णा मंदिर, विनोद विहार के मुख्य अर्चक आचार्य नितिन कपिल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मां भगवती की आराधना आवश्यक है। भक्तों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हममें से लगभग सभी जानकर या अनजाने में प्रकृति के नियमों का उल्लघंन करते हैं। परिणाम स्वरूप दु:ख और होते हैं। यही हमारे साथ पिछले सात महीने से हो रहा है। कोरोना जैसी महामारी से समस्त विश्व ग्रसित है। ऐसे में हम सभी को नियम, संयम और सदाचार का पालन करते हुए मां भगवती की आराधना वश्य करनी चाहिए। श्री दुर्गा सप्तशती ग्रंथ का पठन-पाठन करते हुए घर में नित्य होम की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसा करने से हमारे देवता और पितर प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद देते हैं और प्रकृति भी शुद्ध होकर हमें उत्तम स्वास्थ्य का वरदान प्रदान करती है।

chat bot
आपका साथी