चिकित्सकों का उत्पीड़न नहीं होगा सहन : डा.चौहान

सहारनपुर : इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 10:46 PM (IST)
चिकित्सकों का उत्पीड़न नहीं होगा सहन : डा.चौहान
चिकित्सकों का उत्पीड़न नहीं होगा सहन : डा.चौहान

सहारनपुर : इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों ने पदाधिकारियों का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आगामी 11 जनवरी को देहरादून में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

घंटाघर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. केपीएस चौहान ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में चिकित्सकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव डा. एस शर्मा ने कहा कि आगामी 11 जनवरी को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अविष्कारक की जयंती अखिल भारतीय स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें त्रिवेंद्र ¨सह रावत एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित स्मारिका के तृतीय संस्करण का विमोचन करेंगे। राष्ट्रीय सचिव डा. कल्याण ¨सह सैनी ने कहा कि जंयती समारोह में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, आसाम आदि राज्यों के चिकित्सक भी शामिल होंगे। इस दौरान इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. केपीएस चौहान, राष्ट्रीय महासचिव डा.एस शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डा. कल्याण सैनी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एस शर्मा ने की, जबकि संचालन डा. रामकुमार पुंडीर ने किया। मौके पर डा. पूनम पुंडीर, डा. जसविंद्र कौर, डा. राजपाल ¨सह चौहान, डा. शीशपाल, डा. सुशील कुमार, डा. राकेश कांबोज, डा. परब ¨सह, डा. नसीर अली, डा. पवन कुमार सैनी, डा. शिवकुमार, डा. मांगेराम, डा. संदीप कुमार, डा. सुरेशपाल, डा. नरेंद्र कपिल, डा. सतेंद्र ¨सह व डा.महेश कोरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी