पटाखे नहीं दिए जलाओ, वातावरण को शुद्ध बनाओ

नेशनल पब्लिक स्कूल एवं पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर पटाखा मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया। बाद में बच्चों को दीपों के पर्व दीपावली को पटाखा मुक्त मनाने की शपथ दिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:25 PM (IST)
पटाखे नहीं दिए जलाओ, वातावरण को शुद्ध बनाओ
पटाखे नहीं दिए जलाओ, वातावरण को शुद्ध बनाओ

सहारनपुर, जेएनएन। नेशनल पब्लिक स्कूल एवं पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर पटाखा मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया। बाद में बच्चों को दीपों के पर्व दीपावली को पटाखा मुक्त मनाने की शपथ दिलाई गई।

बुधवार को ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक/ पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम प्रीति यादव, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान, पत्रकार विशाल कश्यप, प्रधानाचार्या सिपल मकानी, उपप्रबंधक मनु चौहान एवं कोआर्डिनेटर सिमरत चौहान ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने कहा कि पटाखों के धुएं से सांस के मरीजों को परेशानी होती है जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मिठाई बांटकर एवं दीप जलाकर दीपावली मनाएं। मुख्य अतिथि प्रीति यादव ने बच्चों एवं स्टाफ को दीपावली पर पटाखे न चलाने की शपथ दिलाई।

बाद में नेशनल पब्लिक स्कूल एवं पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली। रैली में बच्चे अपने हाथों पर स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिन पर लिखा था पटाखे नहीं, दिए जलाएं, वातावरण को शुद्ध बनाएं। रैली ज्वाला नगर से आरंभ होकर नवाबगंज, गीता कालोनी, लिक रोड, मंगलनगर, बेरी बाग होते हुए नेशनल पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। प्रबंधक सुरेंद्र चौहान ने पीच ग्रोव की प्रधानाचार्या रोमिला बांगा का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गोयल एवं कीर्ति बुद्धिराजा ने किया। इस अवसर पर अंजली शर्मा, रोजी, शाजिया, रेहाना, शबनूर, अमित, प्रीति शर्मा, उपासना भाटिया, इंदु मेंहदीरत्ता, प्रियंका रस्सेवट, साक्षी, शिवानी, मनस्वी, प्रियंका नारंग, भव्या, ज्योति, रजनी, वंशिका, श्रेया, सोनिया, कीर्ति, तान्या, कीर्ति सुखीजा, कोमल, सिमरन, विदुषी एवं मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी