डीएम ने गोशाला व राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के छात्रावास का किया निरीक्षण

छात्राओं ने चारदिवारी ऊंची कराने के साथ ही विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए जनरेटर की मांग डीएम के सामने रखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:49 PM (IST)
डीएम ने गोशाला व राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के छात्रावास का किया निरीक्षण
डीएम ने गोशाला व राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के छात्रावास का किया निरीक्षण

सहारनपुर जेएनएन। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को कलसिया स्थित गोशालाओं एवं बेहट के राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में छात्राओं ने अभी कुछ दिन पहले हुई एक घटना का हवाला देते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए की मांग की। हॉस्टल में कम उपस्थिति की शिकायत पर उन्होंने अधीक्षक की क्लास लगाई। डीएम ने छात्राओं से किसी भी समस्या की सीधे उन्हें फोन पर शिकायत करने की बात कहते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

डीएम सबसे पहले कलसिया स्थित गोशाला पहुंचे और ग्राम प्रधान से वहां गोवंश की संख्या के बारे में जानकारी की। उन्होंने प्रधान से कहा कि यहां पीपल का पेड़ लगवाए और साथ ही एक शनिदेव का मंदिर भी बनवाया जाए। यहां से डीएम कुछ दूरी पर ही उसंड मोड पर स्थित निर्माणाधीन गोशाला पहुंचे जहां उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने की हिदायत दी। डीएम ने मौके पर मौजूद अधीक्षक कमलेश तिवारी की क्लास भी लगाई। डीएम अधीक्षक का कमरा देख कर भी नाराज हुए, क्योंकि उसमें गंदगी तो थी ही बिजली आदि की भी व्यवस्था नहीं थी। डीएम ने छात्राओं से अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि वह किसी भी समस्या के लिए उनसे सीधे बता सकती हैं। उनकी हर समस्या का समाधान तत्काल कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम देवेंद्र पांडे, तहसीलदार हर्ष चावला व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी