मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने कार्यभार संभाला

2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. लोकेश एम ने गुरुवार को कार्यालय पहुंचकर मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:13 PM (IST)
मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने कार्यभार संभाला
मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने कार्यभार संभाला

सहारनपुर, जेएनएन। 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. लोकेश एम ने गुरुवार को कार्यालय पहुंचकर मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की विकास परक योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे पात्र आमजन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

कर्नाटक के मूल निवासी डा. लोकेश एम. ने 2006 में अलीगढ़ जनपद में ट्रेनिग पूरी की। 10 अगस्त 2007 से 4 मई 2008 तक वह सहारनपुर जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे। 5 मई 2008 से 26 मई 2009 तक वह प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे। नवांगतुक मंडलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे। वर्ष 2016 से 25 जुलाई 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक में अपनी सेवा प्रदान की। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत डा. लोकेश एम ने कहा कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

सपा लोहिया वाहिनी की जिला कार्यकारिणी घोषित

सहारनपुर : सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित ने वाहिनी की जिला कार्यकारणी घोषित करते हुए नवाब अली को महासचिव व मोहित त्यागी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।

अंबाला रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अर्जुन पंडित ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विशु त्यागी, ललित यादव, राजीव कुमार, नदीम अली, वसीम राणा, को उपाध्यक्ष तथा जिला सचिव के पद पर रोहित शर्मा, नितिन गौतम, शीबा सिद्दीकी, विशाल शर्मा, इरतजा हसन, शुभम सैनी, नीतिन ग्रेवाल, फरमान मलिक, हर्षूल पंडित, मीडिया प्रभारी मोहित पसरीचा को मनोनीत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में किसान, नौजवान, मजदूर की स्थिति बेहद खराब है, बेरोजगारी व गुंडागर्दी चरम पर है। लोग जनविरोधी सरकार से छुटकारा चाहते हैं। लोहिया वाहिनी आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कसर नहीं छोड़ेगी। बैठक को चंद्रशेखर यादव, मजाहिर राणा, एड. लियाकत अली, सरफराज खान, अब्दुल गफूर, आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान फैसल सलमानी, मेहजबीं, अब्बास कुरैशी, ललित यादव, डा. संजीव दुर्जन, शबनम आर मलिक, राजेश सैनी जितेन्द्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी