जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में जमकर की मुक्केबाजी

सहारनपुर : स्टेडियम में गुलाब ¨सह राणा की स्मृति में जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:16 PM (IST)
जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में जमकर की मुक्केबाजी
जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता में जमकर की मुक्केबाजी

सहारनपुर : स्टेडियम में गुलाब ¨सह राणा की स्मृति में जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर जमकर मुक्केबाजी की।

प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व पुलवामा के शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाद में सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने स्व. गुलाब ¨सह राणा को पुष्पांजलि अर्पित तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर आस्था पाहवा की उपस्थिति में आयोजित प्रतियोगिता के 24-26 किग्रा भार वर्ग में सक्षम, कैफ मलिक, समीर बर्मन व लव, 26-28 में दीपांशु कुमार, वैभव शर्मा, प्रतीक व सारंग रोहिला, 28-30 में कुनाल, पृथ्वी ठाकुर, हर्ष यादव, 30-32 में कृष्णा कुमार, अनुभव धीमान, अनुज, आर्यन, 32-34 मे वंश नौसरान, मो. रिहान व आदिल फजर, 34-36 में कार्तिक, अर्पण, हसीब हुमायुं, अर¨वद कुमार, 36-38 में लविश मान, समीर यादव, अब्दुल रज्जाक, 38-40 में व्योंम पुंडीर, अग्रिम महाजन, रक्ष यादव, 42-44 में विक्रम जीत ¨सह, हिमांशु द्विवेदी, 44-46 में सागर कुमार, आयूष, वैभव बर्मन तथा नवनीत। 48-50 में हर्ष पंवार, आर्यन कपिल ध्रुव तलवार व अर्नव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। बेस्ट बाक्सर सक्षम रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग के 28-30 किग्रा भार वर्ग में मिसबा व अदिति, 32-34 में नंदनी व देवांशी, 34-36 में अनुष्का व अलिना, 40-42 में पूर्वी व सोनल, 42-44 में ग्रेसिका व अनामिका, 48-50 में खुशी, वंशिका व अनिष्का ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। बेस्ट बाक्सर देवांशी घोषित की गई। प्रतियोगिता में कुल 70 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रामशरण. श्याम ¨सह, पंकज कुमार, बृजपाल ¨सह, प्रदीप कुमार, सुशील राणा, सौरभ राणा राहुल राणा, भूपेन्द्र, विक्रम ¨सह का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी