हर्षाेल्लास से मनाया नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस

नागरिक सुरक्षा का 59 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिंह चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी एवं वार्डन उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:24 PM (IST)
हर्षाेल्लास से मनाया नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस
हर्षाेल्लास से मनाया नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस

सहारनपुर, जेएनएन। नागरिक सुरक्षा का 59 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिंह, चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी एवं वार्डन उपस्थित रहे।

डिप्टी कंट्रोलर द्वारा नागरिक सुरक्षा संकल्प की शपथ दिलाई। शपथ के उपरांत स्टाफ आफिसर मो. युनूस ने राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, गृहमंत्री, गृह सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक भारत सरकार तथा निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश से प्राप्त संदेशों को पढ़कर सुनाया। डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिंह ने नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की बधाई दी। बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर भारत सरकार की ओर से नगर सहारनपुर में नीना शर्मा घटना नियन्त्रण अधिकारी और अमित कुमार जैन पोस्ट वार्डन को डिस्क एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है, जो कि पूरी वार्डन सेवा के लिये बहुत ही हर्ष की बात है।

चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की बधाई देते हुये कहा कि जनपद में नागरिक सुरक्षा की टीम बहुत सक्रिय है। उन्होंने सभी वार्डनों से आहवान किया कि खुले मन से एकजुट होकर अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं संगठन एवं समाज को देते रहे। डिप्टी चीफ वार्डन मोहम्मद आलम, दीपक कुमार सिंह व डा. एमपी सिंह चावला घटना नियन्त्रण अधिकारी, राकेश जैन एवं डा. हसंराज सैनी, उप प्रभागीय वार्डन ने नागरिक सुरक्षा दिवस पर सभी को सेवा भाव से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में आज सम्मानित हुये पदाधिकारी नीना शर्मा और अमित कुमार जैन द्वारा उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया गया।

बैठक में सहायक उप नियन्त्रक योगेश कुमार श्रीवास्तव, मो. यूनुस, राजेश शर्मा, दीपक राय, मनोज चौधरी, दीपक कुमार सिंह, अशोक कुमार सैनी, राजवीर सिंह वर्मा, मनोज चौधरी, अर्चना रानी, सुशांत गुप्ता, अशोक शर्मा, वरूण शर्मा, नवीन जैन, सहीराम, नवीन सैनी, जगजीवन सिंह राठौर, रूचि शर्मा, कमाल अंसारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी