सिस्टम की नाकामी से चल रहा लापरवाही का अनलाक

कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस रफ्तार को और कम करना है तो नियमों का सख्ती के साथ पालन कराना होगा लेकिन सहारनपुर में तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कोरोना जड़ से ही खत्म हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:42 PM (IST)
सिस्टम की नाकामी से चल रहा लापरवाही का अनलाक
सिस्टम की नाकामी से चल रहा लापरवाही का अनलाक

सहारनपुर, जेएनएन। कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस रफ्तार को और कम करना है तो नियमों का सख्ती के साथ पालन कराना होगा, लेकिन सहारनपुर में तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कोरोना जड़ से ही खत्म हो गया। इससे साफ है कि सिस्टम की नाकामी के कारण यह अनलाक लापरवाही का अनलाक बनकर रह गया है। बाजारों में भीड़ ज्यों की त्यों है। भीड़ हो, लेकिन लोग नियमों का पालन तो करें। बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं। दुकानदार नियमों का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग एसी रूम में बैठकर अनलाक बेहतर होने की बात कर रहे हैं। रोडवेज की आंख-नाक-कान सब कुछ बंद

रोडवेज बसों को लेकर तो पहले से ही बदनाम है। हर किसी की जुबान पर होता है कि रोडवेज विभाग की बस खटारा होती है। अब कुछ स्थिति बसों को लेकर सुधरी है तो कोरोना में लापरवाह बनता यह विभाग आंख-कान-नाक सबकुछ बंद करके बैठ गया है। जितनी लापरवाही इस विभाग के अधिकारी कर रहे हैं, उतनी कोई नहीं कर रहा है। बसों में चालक परिचालक बिना मास्क के दिख जाएंगे। बसों में सवारियों को 100 फीसद बैठाया जा रहा है। बस में कोई सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है। आरएम नीरज सक्सेना किसी का फोन उठाने में भी गुरेज करते हैं। ठेली-खोमचे वालों नहीं काबू

शहर की हर सड़क किनारे पर ठेल खेमचे वाले खाने पीने का सामान बेचते हुए मिल जाएंगे। ठेली पर रखे सामान को कोरोना वायरस से कैसे बचाना है, उन्हें यह तक नहीं पता है। कई ठेले वालों से दैनिक जागरण ने जब पूछा कि सैनिटाइजर क्या होता है तो उन्हें पता नहीं था। किसी ने दवाई बताई तो किसी ने शराब। ठेलियों के इर्द-गिर्द खाने-पीने वाले खड़े हो जाते हैं। शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हैं। बिना मास्क के ठेली वाले सामान बेच रहे हैं। पुलिस सख्ती से आ रही पेश : एसएसपी

एसएसपी डा. एस चन्नपा का कहना है कि पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है। बाजारों में बढ़ रही भीड़ को लेकर गश्त भी बढ़ाई गई है। बिना मास्क वालों के चालान काटे जा रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है, जिसके क्षेत्र में लापरवाही हो रही है। संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी