महाविद्यालयों का बीएससी का रिजल्ट शत प्रतिशत

सहारनपुर जेएनएन। देवबंद में चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी के घोषित बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षा परि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:17 PM (IST)
महाविद्यालयों का बीएससी  का रिजल्ट शत प्रतिशत
महाविद्यालयों का बीएससी का रिजल्ट शत प्रतिशत

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी के घोषित बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम क्षेत्र के राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविदपुर और भायला डिग्री कालेज में शत प्रतिशत रहे।

भायला पीजी कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहने पर महाविद्यालय अध्यक्ष श्याम कुमार रावत, सचिव कंवरपाल सिंह और प्राचार्य डा. बीएस यादव ने खुशी जताते हुए बताया कि गणित में गोविद कुमार 74.85 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, गौतम बोकाड़िया 74.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं अभिषेक 72.90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। कंप्यूटर साइंस में सलोनी 69.15 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, विशाल राणा 64.35 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं शालू पुंडीर 62.05 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि जीव विज्ञान विभाग में शिखा पुंडीर 75.70 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, आफरीन हसीन 74.10 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय और सृष्टि बंसल 71.80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, राजकीय मॉडल महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरि ने बताया कि बीएससी (बायो) में 73.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नीतू त्यागी महाविद्यालय टॉपर रही। गणित वर्ग में नितिन कुमार ने 63.7 प्रतिशत अंक प्राप्त प्रथम स्थान पर रहा। इनके अलावा बायोलोजी में शिवानी गौतम ने 69.6 एवं सना नाज ने 68 प्रतिशत अंकों के साथ विशेष स्थान प्राप्त किया है।

छह दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 से 9 अक्टूबर तक

सहारनपुर : औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर के माइक्रोलोजी अनुभाग द्वारा 4 से 09 अक्टूबर तक छ: दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र भानु प्रकाश राम ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं की एक पासपोर्ट साईज फोटो, पता के प्रमाणन हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति, पहचान हेतु वोटर आईडी कार्ड या समतुल्य अभिलेख आवेदन-पत्र के साथ संलग्न कर 4 अक्टूबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ 50 रूपये प्रति अभ्यर्थी पंजीकरण शुल्क भी लगेगा साथ ही प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण अवधि में अपने रहने, खाने व आने-जाने की व्यवस्था स्वयं वहन करना होगा। प्रशिक्षण का समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक होगा।

chat bot
आपका साथी