सीबीएसई इंटर के देवबंद के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन

देवबंद में सीबीएसई बोर्ड का शुक्रवार को घोषित हुए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के अंतर्गत नगर के स्कूलों के बचों का प्रदर्शन शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:38 PM (IST)
सीबीएसई इंटर के देवबंद के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई इंटर के देवबंद के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में सीबीएसई बोर्ड का शुक्रवार को घोषित हुए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के अंतर्गत नगर के स्कूलों के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। रिजल्ट देख बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

मुजफ्फरनगर रोड स्थित दून हिल्स एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विराट जिदल ने सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रणव जिदल ने 98 अंक प्राप्त कर द्वितीय और निकिता पंवार ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। द दून वैली पब्लिक स्कूल में वाणी पुंडीर ने 97.8 प्रतिशत, वंदिता अरोड़ा व पर्व शर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बताया कि स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में दीक्षा शर्मा व रिद्धि ने 97.6 प्रतिशत, वाणी गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत, वंश गोयल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। नवाज ग‌र्ल्स पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शुमायला व कौकब ने 98.4 प्रतिशत, सादिका रशीद ने 96.8, आतिका उस्मानी व सुहाना ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रबंधक डा. नवाज देवबंदी, ने उत्तीर्ण छात्राओं को मुबारकबाद दी। आरके पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग में छात्र अर्जुन 93.6 प्रतिशत, गोविद 92.4 प्रतिशत, गौरव 91.6 प्रतिशत, जबकि कॉमर्स वर्ग में भव्य गर्ग, भावना व सना क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक राजेश चौहान, उपप्रबंधक कुलदीप राणा व प्रधानाचार्य एके सिंह ने बच्चों को बधाई दी।

सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में प्राची सैनी 97.6 प्रतिशत, ईशा सैनी 97.4 और नीलाक्षी 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक हरप्रसाद सैनी व प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी है। बेनिसन स्कूल में नौमान खान ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। असजद आलम, कासिम, सादिया, शबीना, आतिफा, मोहम्मद मोईन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। प्रबंधक नदीम चौधरी व प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी