देवबंद के शूटरों ने हरियाणा में साधे सटीक निशाने, 31 पदकजीते

देवबंद में हरियाणा में हुई शूटिग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटरों ने सटीक निशाने साधते हुए 31 पदक अपने नाम किए। बलदेव सिंह शूटिग एकेडमी के कार्यक्रम का आयोजन कर पदक जीतने वाले खिलाडि़यों का अभिनंदन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:55 PM (IST)
देवबंद के शूटरों ने हरियाणा में साधे सटीक निशाने, 31 पदकजीते
देवबंद के शूटरों ने हरियाणा में साधे सटीक निशाने, 31 पदकजीते

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में हरियाणा में हुई शूटिग चैंपियनशिप में देवबंद के शूटरों ने सटीक निशाने साधते हुए 31 पदक अपने नाम किए। बलदेव सिंह शूटिग एकेडमी के कार्यक्रम का आयोजन कर पदक जीतने वाले खिलाडि़यों का अभिनंदन किया गया।

हरियाणा के गोहाना में 31 जुलाई से तीन अगस्त तक चली 10 मीटर एयर शूटिग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिग एकेडमी के खिलाडि़यों का शानदार प्रदर्शन रहा।

एकेडमी के चेयरमैन पदक मलिक ने बताया कि खिलाड़ी निशांत मलिक, आयशा, सोनिया, वंश, चैतन्य, निशांत शर्मा, आर्यन, अनुष्का, आयुष्मान और अतुल ने गोल्ड, लक्ष्य सिघल, सोमिल, रमनदीप, वंश, अभय, गुरदीप व सानिध्य शर्मा ने सिल्वर तथा अभिनव, अविका, शाद, हर्ष, देवांश, रुपक, कृष्णा त्यागी, आशुतोष व हर्षवर्धन ने कांस्य पदक जीते हैं। बुधवार को पदक मलिक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कोच राजीव ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आशा जताई कि आगामी नेशनल चैंपियनशिप में भी उनकी एकेडमी के खिलाड़ी पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे।

रोका गया परीक्षाफल मंगलवार को घोषित

गंगोह: तकनीकी कारणों से सीबीएसई बोर्ड के दो स्कूलों का इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था। मंगलवार देर शाम इनके परीक्षाफल को घोषित किया गया। दोनों स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

सीबीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार देर शाम कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल व नामदेव पब्लिक स्कूल की इंटर परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया। कुंज सैनी ने 96.60, विज्ञान वर्ग, आर्ची 95. 50, फाइ•ा खान 95.40, कोमलप्रीत कौर 95.40, हुजैफा हसन 95.40, दीपांशु दायलन 95.20, अंशिका सैनी 95, अनुष्का सिघल 94.80, देव जिदल 94.60, अन्नन्या राजपूत 92.40, श्रुति जैन 91.20, सुजल रोहिला 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल का इंटर परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा प्रेरणा चौधरी ने 95 प्रतिशत, ध्रुव गर्ग 91 प्रतिशत, वत्सल गर्ग 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। 78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं 80 प्लस अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, नीरज गोयल, वरूण गर्ग, स्वाति गर्ग ने बच्चों को बधाई दी और उच्च्वल भविष्य की कामना की। इन स्कूलों का परीक्षाफल अन्य स्कूलों के साथ तकनीकी कारणों से घोषित नहीं हो सका था।

chat bot
आपका साथी