कोलकाता में हुई कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाड़ियों ने झटके मेडल

देवबंद में पश्चिमी बंगाल में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के होनहार खिलाडि़यों ने कई पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:26 PM (IST)
कोलकाता में हुई कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाड़ियों ने झटके मेडल
कोलकाता में हुई कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाड़ियों ने झटके मेडल

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में पश्चिमी बंगाल में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के होनहार खिलाडि़यों ने कई पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का एकेडमी पहुंचने पर स्वागत किया गया।

कोलकता में तीन दिवसीस नेशनल कराटे चैंपियनशिप भी हुई, जिसमें बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें पांच खिलाड़ियों ने सिल्वर और एक ने ब्रांज मेडल हासिल किया। कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें देवबंद से वासु, अभिनव व सोमित ने फाइट और काता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्षेत्र और एकेडमी का नाम रोशन किया। बुधवार को देवबंद लौटे बंसत एकेडमी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विनोद कुमार वर्मा, अमित कुमार, आशुतोष विश्वकर्मा, पिकी तिवारी, विनोद पटेल और विकास सोनकर आदि मौजूद रहे।

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने किया क्षेत्र का दौरा

लखनौती: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने क्षेत्र का दौरा किया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अग्रसर हों।

ग्राम लखनौती में बुधवार को मौलाना मुफद्दल के निवास पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन मौलाना यासूब अब्बास का स्वागत किया गया। मौलाना ने अपनी तकरीर में आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। आधुनिक शिक्षा प्राप्त करना समय की मांग है। कहा कि कोई भी आधुनिक शिक्षा के माध्यम से ही आगे बढ़ सकता है। इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। कहा कि आधुनिक शिक्षा के जरिए ही आगे आने वाली नस्लों को सुधारा जा सकेगा। इसके अलावा नाई मजरा, हुसनपुर, हलवाना आदि गांवों का भी दौरा किया। हीरोज मेमोरियल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य शाहजान अली ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर शाह हसन मिर्जा, मौलाना फरहत अब्बास, शाह अली मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी