विद्युत प्रबंध निदेशक का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

घरेलू कनेक्शन को वाणिज्य के रूप में दिए जाने के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत पीड़ित लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:49 PM (IST)
विद्युत प्रबंध निदेशक का पुतला फूंक किया प्रदर्शन
विद्युत प्रबंध निदेशक का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

सहारनपुर, जेएनएन। घरेलू कनेक्शन को वाणिज्य के रूप में दिए जाने के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत पीड़ित लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्राम प्रधान संजय वालिया की अगुवाई में गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। साथ ही चार दिन में संतोषजनक कार्रवाई न होने पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंकने की चेतावनी दी।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संजय वालिया शिवपुरी कॉलोनी वासियों के साथ घंटाघर स्थित बिजलीघर पहुंचे और विद्युत समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संजय वालिया ने कहा कि एक ओर विभागीय अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र दर्शा कर घरेलू कनेक्शन वाणिज्य रूप में दे रहे हैं तो वहीं दूसरी सड़क दूधली में औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवासीय कनेक्शन दिए गए हैं एक ही विभाग द्वारा और एक ही शहर में अलग-अलग कनेक्शनों को दिया जाना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में घरेलू कनेक्शनों को वाणिज्य कनेक्शन में परिवर्तित करने वाले अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम उपभोक्ताओं भुगतना पड़ रहा है। इसके जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करना चाहिए लेकिन उपभोक्ता का शोषण किसी भी रूप में हो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 4 दिन बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के नगर महामंत्री इकराम खान, आरिफ मंसूरी, संदीप वालिया शहजाद, करण, सुखवीर, पितांबर, राजू, सुमन, पिकी, इंदिरा, धन्नो, सुषमा, सुदेश, बबीता, कमलेश, फकीरचंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी