सरकार से बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग

बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। किसानों ने कहा कि चीनी मिलें वर्ष 2019-20 के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है जिसके चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:13 PM (IST)
सरकार से बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग
सरकार से बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग

सहारनपुर जेएनएन। बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। किसानों ने कहा कि चीनी मिलें वर्ष 2019-20 के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है, जिसके चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे परिसर में बैठक की। संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी व प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर हरवीर सिंह ने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर कर्मचारी बहाने बनाकर किसानों को परेशान कर रहे है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला महामंत्री विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा विद्युत निगम बिना नोटिस के कनेक्शन काटकर किसानों पर एफआईआर दर्ज करा रहा है। जबकि पहले नोटिस जारी किया जाना चाहिए। वहीं, सीएम को भेजे ज्ञापन में बकाया गन्ना भुगतान दिलाए जाने, गन्ना मूल्य 350 रुपये कुंतल तत्काल घोषित किए जाने, पराली जलाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न न किए जाने की मांग की गई। प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, महेंद्र सिंह, चौ. रामस्वरूप, मुनेश त्यागी, राजपाल सिंह, अमरीश त्यागी, नकली सिंह सैनी, सतपाल सिंह, पप्पू प्रधान आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी