दूसरे दिन भी चला नशामुक्ति अभियान, 13 पकड़े ..योग कराया

जनपद पुलिस का आपरेशन नशामुक्ति अभियान को सराहा जा रहा है। पिछले दो दिनों से नशा तस्करों की तलाश चल रही है। मुठभेड़ हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:14 PM (IST)
दूसरे दिन भी चला नशामुक्ति अभियान, 13 पकड़े ..योग कराया
दूसरे दिन भी चला नशामुक्ति अभियान, 13 पकड़े ..योग कराया

सहारनपुर, जेएनएन। जनपद पुलिस का आपरेशन नशामुक्ति अभियान को सराहा जा रहा है। पिछले दो दिनों से नशा तस्करों की तलाश चल रही है। मुठभेड़ हो रही है। गुरुवार को भी यह अभियान चलाया गया। जिसके बाद 13 नशा सप्लायरों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा गया। इनके कब्जे से नशे का सामान भी बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक बड़ा नशा तस्कर कोई नहीं पकड़ा गया है। वहीं, तितरो पुलिस ने नशा छुड़ाने के लिए युवाओं को योग भी कराया। शहर के छह थानों की फोर्स ने दिनभर नशा तस्करों की तलाश में दबिशें दी। कुछ को सफलता मिली तो कुछ को नहीं। इस समय नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। किस थाना प्रभारी ने कितने नशा तस्कर पकड़े

- कुतुबशेर थाना प्रभारी ने दो आरोपितों को 450 ग्राम चरस और पांच ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।

- शहर कोतवाली प्रभारी ने एक आरोपित को 100 ग्राम सुलफा के साथ गिरफ्तार किया है।

- देहात कोतवाली पुलिस ने 200 ग्राम चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

- चिलकाना थाना पुलिस के द्वारा दो आरोपितों को 500 ग्राम चरस व छह ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है।

- नकुड़ पुलिस के द्वारा चार आरोपितों को 50 ग्राम स्मैक और 15 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है।

- सरसावा थाना पुलिस के द्वारा दो आरोपितों को आठ किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है।

- बेहट थाना पुलिस के द्वारा एक आरोपित को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

- एक किलो 150 ग्राम चरस, 71 ग्राम स्मैक, 100 ग्राम सुल्फा, 23 किलोग्राम डोडा पोस्त कुल बरामद किया है। तितरो पुलिस ने लगाया योग शिविर

एसएसपी डा. एस चन्नपा के आदेश पर तितरो पुलिस ने गुरुवार को ब्राइट होम स्कूल परिसर में योग शिविर का आयोजन किया। जहां पर झाड़वन, धानवा, तितरो के काफी युवा एकत्रित हुए और योग किया। इस दौरान योग मास्टर ने सभी युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया और योग करने की सलाह दी। रातदिन चलेगा अभियान : एसएसपी

एसएसपी डा. एस चन्नपा का कहना है कि आपरेशन नशामुक्ति अभियान रातदिन चलाया जाएगा। पिछले दो दिनों से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। उन सप्लायरों को भी तलाशा जा रहा है तो बरेली और बाराबंकी से नशा लेकर आते हैं। वहीं, गली मोहल्लों में परचून, खोखों आदि पर बिकने वाले सूखे नशे को कुछ दिन में ही खत्म कर दिया जाएगा। संलिप्त पुलिसकर्मियों की भी सूची बनाई जा रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी