हथिनी कुंड बैराज में फेंकी गई आंध्र प्रदेश की युवती का शव बरामद

बेहट में एक माह पूर्व आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से शादी का झांसा देकर लाई गई जिस युवती को आरोपितों ने हथिनी कुंड बैराज में फेंक दिया था उसका शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:12 PM (IST)
हथिनी कुंड बैराज में फेंकी गई आंध्र प्रदेश की युवती का शव बरामद
हथिनी कुंड बैराज में फेंकी गई आंध्र प्रदेश की युवती का शव बरामद

सहारनपुर, जेएनएन। बेहट में एक माह पूर्व आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से शादी का झांसा देकर लाई गई जिस युवती को आरोपितों ने हथिनी कुंड बैराज में फेंक दिया था उसका शव मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया।

विजयवाड़ा के कस्बा टू टाउन से शादी का झांसा देकर युवती तस्लीम फातिमा पुत्री नसीम को सहारनपुर के दो युवक अपने साथ ले आए थे। इस घटना को लेकर अपहरण का मुकदमा टू टाउन थाने में दर्ज है। सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में खाता खेड़ी संगम विहार निवासी वासिफ व मानकमऊ निवासी तैयब पर लड़की को लाने का आरोप है। आंध्र प्रदेश से आए युवती के स्वजन एवं टू टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद और कल्याण देव ने स्थानीय पुलिस की मदद ली और आरोपितों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि युवती को वह फोटो खींचने का बहाना बनाकर हथिनी कुंड बैराज पर ले गए थे और उसे वही यमुना नदी में धक्का दे दिया था। पुलिस ने इनकी निशानदेही के बाद ही गोताखोरों की मदद से बैराज के पास यमुना नदी में युवती की तलाश शुरू की। बुधवार को युवती का शव बैराज से ऊपर की ओर टापू पर खड़ी झाडिय़ों के बीच मिला। थाना मिर्जापुर पुलिस की हथिनी कुंड बैराज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शव को उसके परिजनों व आंध्र पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

सड़क दूधली: जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय की ओर से पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान माटकी झरौली पर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, कोविड-19 से प्रभावित बच्चों जिनके माता पिता के न होने पर सहायता राशि, महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्वि योजना, उच्जवला तथा स्वधार गृह, बाल संरक्षण सेवायें, सखी वन स्टॉप सेन्टर व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में जानकारी दी गई।

विपणन प्रबंधक शैलेश कुमार, निदेशक राजेश कुमार ने बेहतर विपणन प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया। संयोजक अमित कुमार चौबे ने कहा कि जागरूक व्यवसायी ही ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकता है।

chat bot
आपका साथी