पानी निकासी न होने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा

देवबंद रोड स्थित कॉलोनी में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि सड़क पर पानी भरने का कारण नाले में सिल्ट का जमा होना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:20 PM (IST)
पानी निकासी न होने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा
पानी निकासी न होने से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा

सहारनपुर जेएनएन। देवबंद रोड स्थित कॉलोनी में बारिश का पानी भर जाने से लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि सड़क पर पानी भरने का कारण नाले में सिल्ट का जमा होना है। मामूली बारिश में भी सड़क पर पानी भर जाता है। क्षेत्र के विनय चौधरी, प्रधानाचार्य दशरथ सिंह, देवेंद्र सिंह राणा, वीरेंद्र सिंह, श्रीपाल सिंह व डॉ शिवकुमार आदि का कहना है कि कई बार नाले की सफाई किए जाने की मांग बीडीओ से भी की गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। गंदा पानी के भराव से उत्पन्न हुए विषैले कीट पतंगे व मक्खी मच्छर से काफी दिक्कत हो रही है। उधर आरोपों को निराधार बताते हुए बीडीओ सीपी सिंह ने कहा कि जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था कर समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी