सरसावा चीनी मिल का पेराई सत्र आरंभ, किसानों की समस्याओं का किया निदान

सरसावा दि किसान को आपरेटिव शुगर मिल का वर्ष 2021/22 के लिए पेराई सत्र का शुभारंभ किसानों व मिल अधिकारियों द्वारा केन कैरियर मे गन्ना डालने व जिला गन्ना अधिकारी द्वारा मिल के में स्विच को ऑन कर हर्ष ध्वनि के साथ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:36 PM (IST)
सरसावा चीनी मिल का पेराई सत्र आरंभ, किसानों की समस्याओं का किया निदान
सरसावा चीनी मिल का पेराई सत्र आरंभ, किसानों की समस्याओं का किया निदान

जेएनएन, सहारनपुर। सरसावा दि किसान को आपरेटिव शुगर मिल का वर्ष 2021/22 के लिए पेराई सत्र का शुभारंभ किसानों व मिल अधिकारियों द्वारा केन कैरियर मे गन्ना डालने व जिला गन्ना अधिकारी द्वारा मिल के में स्विच को ऑन कर हर्ष ध्वनि के साथ। हुआ इस मौके पर आए किसानों ने गन्ना अधिकारी व चीनी मिल प्रबंधक के सामने गन्ना संबंधी समस्याओं को रख निराकरण की मांग की।

बृहस्पतिवार को किसान सहकारी चीनी मिल का उद्घाटन करते हुए जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के साथ गन्ने की नई प्रजातियों के विषय में चर्चा करते हुए नई प्रजातियों की बुवाई करने के लिए प्रेरित किया। मिल में गन्ना आपूर्ति करने आए गन्ने की प्रथम बोगी लाने वाले किसान धर्म सिंह सैनी निवासी ग्राम सैदपुर तथा गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले किसान सतवीर निवासी ग्राम बुढेड़ा को शॉल उड़ाकर तथा नकद राशि उपहार देकर सम्मानित किया। गन्ना किसानों ने केन कैरियर में गन्ना डाला तथा जिला गन्ना अधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी ने मिल के मेन स्विच को ऑन कर मिल का शुभारंभ किया। किसान प्रतिनिधियों ने किसानों से जुड़ी समस्याएं जिला गन्ना अधिकारी कृष्णमोहन मणि त्रिपाठी के समक्ष रखीं। मुख्य समस्या गन्ना पर्ची 9 कुंतल के हिसाब से 6 पर्चियों को एक साथ मिलाकर 54 कुंतल की ट्रॉली की पर्ची बनाने पर तत्काल सहमति प्रदान की गई। शेष गन्ना मूल्य भुगतान, चीनी मिल की क्षमता को बढ़ाए जाने, समय पर गन्ना मूल्य भुगतान व गन्ना मूल्य में वृद्धि आदि की मांग की। इस मौके पर सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक के वीपी पांडेय, मुख्य लेखाकार सौरभ बंसल, चीफ इंजीनियर एके प्रजाति, चीफ केमिस्ट राजेन्द्र यादव गन्ना अधिकारी राजेश कुमार, चीनी मिल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ठाकुर भीम सिंह, संचालक धर्मेन्द्र सैनी चौ प्रदीप ,गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन राकेश चौधरी, किसान यूनियन नेता भीम सिंह चौधरी,चौ. मो इरफान,कंवरपाल राठी, सतीश सैनी, राजेंद्र सैनी, संजय राठी ,राकेश चौधरी श्रमिक नेता राजवीर सिंह पंवार, रामाशीष यादव ,संदीप चौधरी ,सरदार हरजिदर सिंह, अनूप चौधरी, सुशील चौधरी आदि बड़ी संख्या में किसान चीनी मिल अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

---------------------

हसनेन जैदी

chat bot
आपका साथी