कोरोना योद्धा तैयार करेगा क्रैश कोर्स प्रोग्राम

देवबंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:13 PM (IST)
कोरोना योद्धा तैयार करेगा क्रैश कोर्स प्रोग्राम
कोरोना योद्धा तैयार करेगा क्रैश कोर्स प्रोग्राम

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से इस कोर्स की शुरुआत की गई। नगर के इंफनिटी इंस्टीट्यूट में स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र में डीएम अखिलेश सिंह समेत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पीएम मोदी के उद्गार सुने।

मुजफ्फरनगर रोड स्थित संस्था में हुए कार्यक्रम में बताया गया कि देशभर के 26 राज्यों में ऐसे 111 केंद्र खोले गए है। यह क्रैश कोर्स प्रोग्राम स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रमशक्ति की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक लाख कुशल गैर-चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार करेगा। कोर्स का प्रशिक्षण दो-तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। संस्था के जनरल मैनेजर नवीन कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज चौधरी ने बताया कि इस कोर्स के तहत होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट जैसे छह कार्यों से जुड़ी विशिष्ट भूमिकाओं के बारे में कोरोना वारियर्स को ट्रेनिग दी जाएगी। कोर्स के लांचिग कार्यक्रम अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक बृजेश सिंह, एडिशनल सीएमओ ओपी गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर वीपी सिंह, सीडीओ प्रणय सिंह, शाखा प्रबंधक सचिन गुप्ता, इंफिनिटी के चेयरमैन अरविद सिघल, अंकुर चौहान, भीमसैन, विकास पुंडीर, विजय अग्रवाल, माधवी सक्सेना, पवन सिंह व अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।

18 प्रधानों को सदस्यों सहित शपथ दिलाई, कार्य आरंभ

लखनौती: ब्लाक क्षेत्र के 18 प्रधानों को सदस्यों सहित शुक्रवार को शपथ दिलाई गई। संबंधित ग्राम प्रधानों को गांव के स्कूल में सचिव द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।

ब्लाक क्षेत्र में 98 ग्राम प्रधान चुने गए थे, जिनको 25 मई को शपथ ग्रहण कराई गई थी, लेकिन 18 प्रधान सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे। ग्राम सभा गंगोह देहात के प्रधान का निधन के कारण यह स्थान रिक्त हो गया था। एक रिक्त प्रधान पद के अलावा खाली रहे सदस्य पदों को भरने के लिए चुनाव कराए गए थे। शुक्रवार को चुने गए सभी सदस्यों के अलावा 18 ग्राम सभाओं के प्रधानों को शपथ ग्रहण कराई गई। एडीओ पंचायत विक्रांत त्यागी ने बताया कि गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम सचिवों ने शपथ ग्रहण कराई गई। इसके साथ ही ब्लाक क्षेत्र के सभी प्रधान विकास कार्याें की योजना बनाने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी