11628 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

जिला कोरोना मुक्त हो चुका है। अब जिले के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। मंगलवार को भी जिले के 11 हजार 628 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:02 PM (IST)
11628 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका
11628 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

सहारनपुर, जेएनएन। जिला कोरोना मुक्त हो चुका है। अब जिले के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। मंगलवार को भी जिले के 11 हजार 628 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वहीं, मंगलवार को भी किसी भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों के सैंपल ले रहा है, जिनके मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं। पिछले एक माह से एक भी कोरोना पाजिटिव केस सामने नहीं आया है, जिससे साफ है कि जिले से कोरोना खत्म हो चुका है। हालांकि लोगों को अभी लापरवाही नहीं बरतनी है। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करना है। डीएम ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह लोग अपने खानपान का ध्यान रखे। लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं। रोजाना एक्सरसाइज करें और बच्चों का खासतौर पर ख्याल रखा जाए। डीएम ने बताया कि दूसरी लहर में जिले के 441 लोगों की जान चली गई है, जबकि 32 हजार 900 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसमें से 32 हजार 459 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले के 11 हजार 628 लोगों को टीका लगाया गया। इसके लिए 99 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 27 हजार 800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी 100 से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वैक्सीन मीटर

आज लगाए गए टीकों की संख्या : 11628

अब तक लगाए गए टीकों की संख्या : 1502422

chat bot
आपका साथी